Cars Under 10 Lakh Rupees: लोगों को अलग-अलग तरह की गाड़ियों का शौक होता है. कुछ लोगों को बंद कार पसंद होती हैं, तो कुछ लोग खुली गाड़ियों में घूमना पसंद करते हैं. अपनी पसंद के मुताबिक ही लोग कार के फीचर्स को देखते हुए गाड़ी खरीदते हैं. भारतीय बाजार में सनरूफ फीचर्स के साथ कई गाड़ियां आ रही हैं. वहीं आजकल बजट-फ्रेंडली कारों में भी ये फीचर दिया जा रहा है.
सनरूफ फीचर वाली कार
अगर किसी गाड़ी में सनरूफ फीचर दिया है, तो वह खुली और बंद दोनों तरह की गाड़ियों के लिए ठीक है. अपनी हिसाब से आप अपनी कार को अपने मुताबिक बना सकते हैं. आजकल कारों में वॉयस असिस्टेड सनरूफ दिया जा रहा है. इससे केवल आपके कहने से ही गाड़ी का सनरूफ खुल जाएगा. वहीं आपके इंस्ट्रक्शन से ही इसे बंद भी किया जा सकेगा. भारतीय बाजार में सनरूफ फीचर वाली कई गाड़ियां शामिल हैं.
महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)
महिंद्रा XUV 3XO ने 29 अप्रैल को इंडियन मार्केट में कदम रखा है. महिंद्रा की इस सेगमेंट की कारों में सबसे बड़ा स्काईरूफ इसी कार में दिया गया है. इसके साथ ही इस कार में Harman Kardon ऑडियो सिस्टम का फीचर भी दिया गया है. इस कार में ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर भी शामिल है.
महिंद्रा की ये कार लॉन्चिंग के साथ ही काफी पॉपुलर हो गई. 15 मई से इस कार की बुकिंग को शुरू किया गया. लॉन्चिंग शुरू होने के शुरुआती एक घंटे में महिंद्रा XUV 3XO के लिए 50 हजार बुकिंग हुईं. ये कार दमदार फीचर्स के साथ आम आदमी के बजट में भी है. महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू है.
टाटा पंच (Tata Punch)
टाटा मोटर्स की टाटा पंच शानदार फीचर्स वाली कार में से एक है. इस कार के डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए एलईडी DRLs के साथ में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में सनरूफ का फीचर दिया गया है. सिंपल वॉयस कमांड से ही इस कार के सनरूफ को कंट्रोल किया जा सकता है. आप कार चलाने के साथ ही अब सनरूफ की मदद से ताजी हवा का मजा ले पाएंगे.
टाटा पंच के 25 वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. इसके साथ ही ये कार 7 कलर वेरिएंट में आ रही है. टाटा पंच की एक्स-शोरूम प्राइस 6,12,900 रुपये से शुरू है.
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सन भारतीय बाजार में मौजूद मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक है. इस कार के 98 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद है. इस कार में इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील का फीचर दिया गया है. कार में R16 अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं. टाटा मोटर्स की इस कार में वॉयस असिस्टेड सनरूफ का फीचर भी शामिल है. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 7,99,990 रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
Electric Car: Kia की इलेक्ट्रिक कार भारत आने को तैयार, BYD-Hyundai की गाड़ियों को देगी टक्कर!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI