(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Top Selling Cars: भारतीय बाजार में छा रहा इन गाड़ियों का क्रेज, छह महीने में सबसे ज्यादा बिकी ये गाड़ी
Top Selling Car in India in Six Months: भारतीय बाजार में शुरुआती छह महीनों की कारों की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है. इस सेल में किस गाड़ी सबसे ज्यादा बिक्री हुई, यहां जानिए.
Top Selling Cars in India: भारतीय बाजार में समय से साथ कार की डिमांड बढ़ती जा रही है. इस साल शुरुआती छह महीनों में कारों की ताबड़तोड़ सेल हुई है. इन कारों की छह महीने की सेल की टॉप 3 लिस्ट में हुंडई क्रेटा, टाटा पंच और मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नाम शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि शुरुआती छह महीने की बिक्री रिपोर्ट में किस कार का दबदबा कायम रहा है.
मारुति बलेनो (Maruti Baleno)
AutoPunditz.com के मुताबिक, साल 2024 के शुरुआती छह महीनों की सेल्स रिपोर्ट में मारुति बलेनो तीसरे नंबर पर रही. इस कार की छह महीनों में टोटल 94,521 यूनिट्स की सेल हुई है. इस कार की हर महीने औसत सेल देखी जाए, तो हर महीने 15,754 यूनिट्स बिकी हैं.
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)
छह महीनों की टॉप सेलिंग रिपोर्ट में वैगनआर दूसरे पायदान पर रही. इस कार की जनवरी से जून के बीच 99,668 यूनिट्स की सेल हुई है. इस कार की हर महीने की औसत सेल 16,611 यूनिट्स है.
टाटा पंच (Tata Punch)
टाटा पंच की इस साल शुरुआती छह महीनों में सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है. टाटा पंच की जनवरी से जून 2024 तक टोटल 1,10,308 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस कार की औसत सेल की बात की जाए, तो पंच की हर महीने 18,385 यूनिट्स सेल हुई हैं.
टॉप 5 लिस्ट में रहीं ये गाड़ियां
AutoPunditz.com की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 के छह महीने की सेल्स रिपोर्ट में जहां पहले नंबर पर टाटा पंच, दूसरे पर वैगनआर और तीसरे पर मारुति बलेनो रही. वहीं इस लिस्ट में चौथा स्थान डिजायर का रहा. इस कार की छह महीने में 93,811 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं 91,348 यूनिट्स की सेल के साथ हुंडई क्रेटा पांचवें स्थान पर रही.
जून 2024 की सेल्स रिपोर्ट
जून 2024 में भी सबसे ज्यादा टाटा पंच की ही बिक्री हुई. टाटा की इस कार की साल के छठे महीने में 18,238 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं जून की सेल्स रिपोर्ट में मारुति स्विफ्ट दूसरे स्थान पर रही. इस कार की जून में 16,422 यूनिट्स की सेल हुई. वहीं तीसरे स्थान पर हुंडई क्रेटा रही. इस कार की जून 2024 में 16,293 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
ये भी पढ़ें