टाटा मोटर्स अगले महीने की चार तारीख को अपनी Punch एसयूवी का खुलासा करेगी लेकिन अलग-अलग सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज वायरल हो रही हैं. हमें इस बात की अच्छी समझ है कि कार वास्तव में सड़क पर कैसी दिखेगी. हमनें इंटीरियर के साथ टाटा पंच की तस्वीरें देखी हैं लेकिन ये सड़क पर कार की पहली तस्वीरें हैं. वहीं लॉन्च से पहले इसकी कीमत का खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में.
मिलेंगे ये फीचर्स
Punch टू रिकैप नेक्सॉन के नीचे स्थित छोटी एसयूवी है लेकिन यह ज्यादा छोटी नहीं होगी. 3,840 मिमी की लंबाई के साथ पंच इतनी छोटा नहीं है कि इस कीमत पर अन्य हैचबैक से बड़ी है. डिजाइन के मामले में पंच एक उचित एसयूवी है जिसमें चारों ओर मोटी क्लैडिंग प्लस रूफ रेल्स हैं, जबकि हैरियर जैसा फ्रंट एंड निस्संदेह कई कार खरीदारों को पसंद आएगी.
ऐसा होगा इंटीरियर
इंटीरियर भी अलग दिख रहा है जबकि कुछ डिटेल अल्ट्रोज़ के साथ शेयर किए गए हैं और यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि यह प्रीमियम हैचबैक के साथ भी अपना प्लेटफॉर्म साझा करता है. पंच में समान टचस्क्रीन के साथ-साथ पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 90 डिग्री डोर ओपनिंग फीचर है. सुविधाओं की एक बढ़िया फीचर लिस्ट की अपेक्षा करें और बिना किसी लागत के कटौती का मतलब है कि क्लाइमेट कट्रोल, स्टीयरिंग कंट्रोल, 16-इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं.
इतनी होगी कीमत
Tata Punch कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत पांच लाख रुपये से कम हो सकती है. टाटा के हर मॉडल की तरह ये भी XE, XM, XT, XT (A), XZ, XZ (O), XZ (A) वेरिएंट में आएगी. AMT वेरिएंट की कीमत सिर्फ आठ लाख रुपये के पार होने की उम्मीद है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पंच को मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ एएमटी ऑप्शन भी मिलेगा. इन अपेक्षित कीमतों के साथ पंच ने मारुति इग्निस या एस-प्रेसो की पसंद के ऊपर माइक्रो एसयूवी का अपना सेगमेंट बनाया है.
ये भी पढ़ें
Force Gurkha SUV 2021 पानी वाली सड़कों पर भी आसानी से चलेगी, 13.59 लाख रुपये है कीमत
Tata Safari Gold Review: सफारी का लेटेस्ट एडिशन, जानें इसके फीचर्स और कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI