Tata Punch Finance Plan: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी पंच बन चुकी है. साथ ही टाटा पंच कंपनी की सबसे सुरक्षित कार भी मानी जाती है. इस कार को यूरो एनसीएपी (EURO NCAP) से 5 स्टार रेटिंग भी प्राप्त है. टाटा पंच ने कम समय में ही भारतीय मार्केट में अपना जलवा बिखेर दिया है. ऐसे में अब आप टाटा पंच को आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. टाटा पंच को आप महज 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट देकर खरीद सकते हैं. आइए जानतें हैं पूरा फाइनेंस प्लान.


टाटा पंच फाइनेंस


दरअसल, टाटा पंच के सबसे सस्ते वेरिएंट टाटा पंच प्यूर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत करीब 6,12,900 रुपये है. वहीं ऑन रोड इस कार की कीमत 6,91,114 रुपये हो जाती है. ऐसे में अब अगर आप टाटा पंच प्योर वेरिएंट को 2 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो बैंक से आपको 4.91 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.


वहीं ये लोन बैंक आपको 7 सालों के लिए प्रदान करेगी जिसपर बैंक आपसे 9 फीसदी का ब्याज भी वसूलेगी. इसके बाद आपको 7 सालों तक टाटा पंच प्योर वेरिएंट के लिए हर महीने 7902 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे. ऐसा करके आप बैंक को 7 सालों में करीब 1.72 लाख रुपये का ब्याज देंगे.


टाटा पंच की खासियत


अब टाटा पंच के प्योर वेरिएंट के फीचर्स पर बात करें तो कंपनी ने इस कार में पहले तो 1.2 लीटर तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 86 पीएस की मैक्स पावर के साथ 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के अनुसार ये कार 20.09 किमी प्रति लीटर का भी माइलेज प्रदान करती है.


इसके अलावा टाटा पंच प्योर वेरिएंट में आपको 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सनरूफ, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 7-इंच टच स्क्रीन जैसे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.


क्या है कीमत


टाटा पंच की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में यह कार मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें: 2024 Renault Duster: इस देश में लॉन्च हो गई नई जेनरेशन रेनो डस्टर, जानें भारत में कब देगी दस्तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI