Tata Punch Sales Report: देश में माइक्रो एसयूवी की डिमांड हमेशा से रही है. वहीं इस सेगमेंट में कई नई-नई गाड़ियों की एंट्री होती जा रही है और इन कारों की बिक्री भी खूब हो रही है. इसी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की 5-सीटर कार ने बिक्री के मामले में एक नया माइलस्टोन हासिल किया है. टाटा मोटर्स की एसयूवी पंच की चार लाख गाड़ियों की सेल हो चुकी है. इस आंकड़े को हासिल करने में कंपनी को केवल 34 महीने का समय लगा है.
टाटा पंच की चार लाख गाड़ियां बिकीं
टाटा पंच को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए अभी तीन साल भी पूरे नहीं हुए हैं. टाटा मोटर्स ने इस कार को साल 2021 में अक्टूबर महीने में ही लॉन्च किया गया है. अपने तीन साल पूरे करने से पहले ही सेल्स के मामले में इस कार ने नया आंकड़ा पेश किया है. कंपनी का दावा है कि टाटा पंच सबसे तेजी से चार लाख गाड़ियों की सेल के आंकड़े को पार करने वाली कार बन गई है. इस आंकड़े को छूने में कार को तीन साल से भी कम का समय लगा है.
टाटा पंच की राइवल कार
टाटा पंच एक मोस्ट पॉपुलर एसयूवी के तौर पर सामने आ रही है. लेकिन मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Swift) इस कार को कड़ी टक्कर देती है. वहीं रेनॉ काइगर (Renault Kiger) और निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) भी टाटा पंच की राइवल कार में शामिल हैं. हुंडई ग्रैंड i10 निओस भी इसी सेगमेंट की कार है.
टाटा पंच की सेल्स रिपोर्ट
टाटा पंच को अक्टूबर, 2021 में भारतीय बाजार में उतारा गया था. लॉन्च होने के केवल 10 महीने में ही अगस्त 2022 तक इस गाड़ी की दो लाख गाड़ियों की सेल हो गई थी. वहीं दो लाख गाड़ियों की सेल का आंकड़ा कंपनी ने मई 2023 तक पूरा किया. इसके बाद अगली एक लाख गाड़ियों की सेल में कंपनी को केवल सात महीने का समय लगा और तीन लाख गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2023 तक छू लिया. इसी के साथ फिर केवल सात महीने के अंदर कंपनी ने एक लाख गाड़ियों की सेल करके चार लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.
टाटा पंच और स्विफ्ट की कीमत में अंतर
टाटा पंच की एक्स-शोरूम प्राइस 6,12,900 रुपये से शुरू होकर 10.20 लाख रुपये तक जाती है. टाटा मोटर्स की इस कार के 25 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. वहीं मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप-वेरिएंट की कीमत 9.60 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI