Tata Punch Range Surpasses 5 Lakh Units: टाटा मोटर्स की कारों को सेफ्टी और मजबूती के लिए जाना जाता है. अब कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV टाटा पंच ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, टाटा पंच अबतक 5 लाख यूनिट्स का उत्पादन कर चुकी है. टाटा की यह छोटी एसयूवी पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी थी, जिसके बाद कंपनी की पंच ने नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है. 


कंपनी ने टाटा पंच की 5 लाख यूनिट बनाई


टाटा पंच को साल 2021 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद 38 महीने में कंपनी इसकी 5 लाख यूनिट बेचने में सफल रही है. टाटा ने अप्रैल से दिसंबर 2024 के बीच 1 लाख 48 हजार टाटा पंच बेची हैं. इसके साथ ही अगर पिछले साल की टोटल बिक्री की बात की जाए तो यह संख्या 2.02 लाख है. लॉन्च से अब तक यानी 3 साल 2 महीने में कंपनी ने टाटा पंच की कुल 5 लाख 4 हजार 447 यूनिट सेल की हैं. 


टाटा पंच का इंजन और वेरिएंट्स


टाटा पंच में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है. इस इंजन से 6,700 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है और 3,150 से 3,350 rpm तक 115 Nm का टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. वहीं टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है.


टाटा की इस कार का पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ARAI माइलेज 20.09 kmpl है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 18.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. ये कार CNG वेरिएंट में भी मार्केट में शामिल है. टाटा पंच की सीएनजी गाड़ी की ARAI माइलेज 26.99 km/kg है.


पांच कलर ऑप्शन्स के साथ आती है Tata Punch


टाटा पंच एक 5-सीटर कार है. ये गाड़ी 31 वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है. ये कार पांच कलर ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. वहीं भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियां बेस्ट सेफ्टी फीचर्स देने के लिए जानी जाती हैं. टाटा की इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.


यह भी पढ़ें:-


सिर्फ इतनी कीमत पर लॉन्च हुई Royal Enfield की नई बाइक, इन जबरदस्त फीचर्स से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI