Tata Punch में मिलेगा Harrier वाला ये खास फीचर, पांच लाख रुपये से शुरू हो सकती है कीमत
Tata मोटर्स की माइक्रो एसयूवी Punch में Harrier वाला खास Terrain Mode दिया गया है, जिसकी मदद से गाड़ी खराब रास्तों पर भी आसानी से चलेगी. ये कार साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है.
टाटा मोटर्स की ओर से अगला बड़ा लॉन्च इसकी माइक्रो एसयूवी Punch है. धीरे-धीरे हमें इस नई माइक्रो एसयूवी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल रही है. टाटा पंच को रीकैप करने के लिए नेक्सॉन के नीचे स्लॉट किया जाएगा और टाटा मोटर्स द्वारा सबसे छोटी एसयूवी होगी. साइज के लिहाज से ये निसान मैग्नाइट की तरह होगी. कंपनी इसे फेस्टिव सीजन के करीब मार्केट में पेश कर सकती है.
मिलेगा ये खास फीचर
Tata Punch में हैरियर जैसा खास Terrain Mode दिया गया है, जिसकी मदद से ये गाड़ी किसी भी तरह के इलाके में जा सकेगी. ये मोड्स खराब सड़कों पर बदले हुए थ्रॉटल रिस्पॉन्स के साथ मदद करेंगे. साथ ही ईको और स्पोर्ट सहित ड्राइव मोड होंगे. अगर इंजन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल वाला सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन मिलेगा. ये इंजन अल्ट्रोज़ और टियागो में भी यूज किया गया है. जबकि ड्राइव मोड के ड्राइविंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं.
इतनी हो सकती है कीमत
Tata की माइक्रो एसयूवी Punch में कोई डीजल इंजन नहीं दिया जाएगी. लेकिन बाद में हम वही टर्बो पेट्रोल देख सकते हैं जो हाल ही में अल्ट्रोज़ को भी मिला था. साथ ही बाद में हमें इसका AMT ऑटोमैटिक वर्जन भी देखने को मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस छोटी एसयूवी की शुरुआती कीमत पांच लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.
हुंडई कैस्पर भी होगी लॉन्च
मानाज रहा है कि कंपनी टाटा पंच को साल के आखिर में लॉन्च कर सकती है. पंच ग्राहकों के लिए एक दिलचस्प विकल्प हो सकती है. वहीं हुंडई की माइक्रो एसयूवी कैस्पर भी कुछ दिनों पहले सामने आई थी. पंच के बारे में अधिक जानकारी के लिए बने रहें क्योंकि हम आपको इसके लॉन्च के और अधिक डिटेल्स लाएंगे.
ये भी पढ़ें
नई Force Gurkha इन धांसू फीचर्स के साथ आज भारत में होगी पेश, Mahindra Thar से ऐसे होगा मुकाबला
Car Launch: भारत में आज दस्तक देने जा रही MG Astor, SUV में मिलेगा वॉइस कमांड फीचर