Tata Punch Price: टाटा पंच देश की नंबर एक पसंदीदा कार में से एक है. टाटा पंच ने मारुति की कई पॉपुलर कारों जैसे वैगनआर और स्विफ्ट को बिक्री में पीछे छोड़ दिया है. पिछले 6 महीनों में यह अकेली कार है, जिसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. अब ये कार कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) से भी खरीदी जा सकती है जहां इस कार की कीमत कम होती है.
कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से कार खरीदने पर जीएसटी (GST) कम लगता है. एक तरफ जहां गाड़ियों पर आमतौर पर 28 फीसदी टैक्स देना पड़ता है, वहीं CSD में सिर्फ 14 फीसदी ही टैक्स देना पड़ता है.
कैसे सस्ते में मिलेगी टाटा पंच?
टाटा मोटर्स ने टाटा पंच को और भी किफायती बना दिया है. कंपनी ने पंच को कुछ विशेष ग्राहकों के लिए टैक्स में कटौती कर दी है, जिससे ग्राहकों की भारी बचत होगी. खास बात यह है कि अब इस कार का बेस मॉडल काफी कम कीमत में मिल रहा है, जिससे इसे खरीदने वाले लोगों की 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हो सकती है. पहले इस मॉडल का स्टार्टिंग प्राइस 6.13 लाख रुपये था, लेकिन अब CSD ग्राहकों के लिए टैक्स फ्री होने से इसकी कीमत में भारी गिरावट आई है.
टाटा पंच के खास फीचर्स
टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन लगा है, जो 6000 RPM पर 86 PS की पावर और 3300 RPM पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से मिलता है. टाटा पंच मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.97 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.82 kmpl का माइलेज देती है. इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, जैसे काफी फीचर्स शामिल हैं.
टाटा पंच लॉन्चिंग के समय से ही लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की सूची में बनी रहती है. टाटा पंच अपनी मजबूत बॉडी, शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है. इसमें पर्याप्त जगह, सुरक्षा के लिए हाई-स्टैंडर्ड फीचर्स और बेहतरीन माइलेज मिलता है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI