Tata Punch CSD Price: टाटा पंच देश की पसंदीदा कार बन चुकी है. पिछले कुछ महीनों में टाटा पंच ने मारुति की प्रमुख कारें, वैगनआर और स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. 6 महीनों के दौरान यह इकलौती ऐसी कार है, जिसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. अब ये कार कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) से भी खरीदी जा सकती है जहां इस कार की कीमत कम होती है, क्योंकि यहां जीएसटी (GST) भी कम लगता है.
आमतौर पर कार खरीदने वाले ग्राहकों को 28% टैक्स देना पड़ता है, वहीं CSD में सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है. CSD पर इस कार का बेस मॉडल काफी कम कीमत में मिल रहा है, जिससे इसे खरीदने वाले लोगों को 1 लाख रुपये से भी ज्यादा की बचत हो रही है.
1 लाख रुपये से ज्यादा की हो रही बचत
टाटा पंच की दिल्ली CSD की कीमतों के बारे में बात करें तो ये इसकी प्योर ट्रिम की शोरूम पर कीमत 6 लाख 12 हजार 900 रुपये है. जबकि CSD पर इसे सिर्फ 5 लाख 32 हजार 394 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा क्रिएटिव AMT DT SR ट्रिम की शोरूम कीमत 9 लाख 89 हजार 900 रुपये है. सीएसडी पर इस कार को 8 लाख 80 हजार 762 रुपये में खरीद सकते हैं.
टाटा पंच कार के क्या हैं फीचर्स?
टाटा पंच में 1.2 लीटर का रेवोटरॉन इंजन लगा है, जो 6000 RPM पर 86 PS की पावर और 3300 RPM पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से मिलता है. टाटा पंच मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.82 kmpl का माइलेज देती है. इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, जैसे काफी फीचर्स शामिल हैं.
टाटा पंच लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की सूची में बनी रहती है. टाटा पंच अपनी मजबूत बॉडी, शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है. इसमें पर्याप्त जगह, सुरक्षा के लिए हाई-स्टैंडर्ड फीचर्स और बेहतरीन माइलेज मिलता है. अब, जब इसकी कीमत भी काफी कम हो गई है, तो अब यह लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन गया है.
यह भी पढ़ें:-
Nexon EV vs Curvv EV: क्या नेक्सन ईवी को करना पड़ जाएगा बंद? कर्व ईवी के आने से ऐसा क्या हुआ!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI