40 साल में पहली बार Tata ने Maruti को पछाड़ा, WagonR को पीछे छोड़ टाटा की ये SUV बनी नंबर 1
Top Selling SUVs in 2024: मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स भारत की ऑटो इंडस्ट्री के टॉप ब्रांड हैं. एक तरफ जहां मारुति की गाड़ियां बेहतर माइलेज देती हैं, वहीं टाटा की कार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग रखती हैं.
Tata Motors Beats Maruti Suzuki: टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी दोनों ही भारत की ऑटो इंडस्ट्री के टॉप ब्रांड में शामिल हैं. इन ऑटोमेकर्स की कारें देशभर में सबसे ज्यादा बिकती हैं. भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी का दबदबा सालों से कायम था. कार सेल्स रिपोर्ट में मारुति की गाड़ी ही सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आती थी. लेकिन इस बार टाटा मोटर्स की एसयूवी ने मारुति सुजुकी की कार को पीछे छोड़ दिया है. ऑटोकार प्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की टॉप सेलिंग एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) बनी है. इसने बिक्री में मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) को भी पीछे छोड़ दिया है.
Maruti WagonR से आगे निकली Tata Punch
चार दशकों में ऐसा पहली बार हुआ है जब टाटा मोटर्स की कार देश की टॉप सेलिंग एसयूवी बनी है. टाटा पंच की साल 2024 में 2.02 लाख यूनिट्स सेल हुई. वहीं मारुति वैगनआर की पिछले साल 1.91 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई. सब कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच ने मारुति की वैगनआर और स्विफ्ट दोनों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया. देखा जाए तो भारत के ऑटो बाजार में एसयूवी की डिमांड लगाता बढ़ती नजर आ रही है. वहीं देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 गाड़ियों में तीन एसयूवी शामिल हैं.
क्या है लोगों की पहली पसंद?
टाटा पंच से पहले साल 2023 में मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार की सेल्स रिपोर्ट में ये एसयूवी चौथे स्थान पर आई है. देखा जाए तो आज के समय में लोग प्रीमियम व्हीकल्स और एसयूवी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
2024 में बिकी 40 लाख से ज्यादा गाड़ियां
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री ने पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ सेल की है. साल 2024 में टोटल 42.86 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई है. वहीं इन गाड़ियों की बिक्री में मारुति सुजुकी का जो मार्केट शेयर साल 2018 में 52 फीसदी था, वो 2024 में गिरकर 41 फीसदी पर आ गया है. लोगों की एसयूवी को लेकर बदलती डिमांड ने न केवल मारुति के मार्केट शेयर को कम किया है, बल्कि इस ब्रांड की मॉडल रैंकिंग पर भी इसका असर पड़ा है. हालांकि अभी भी मारुति की गाड़ियां मार्केट में सबसे ज्यादा माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें
सिर्फ 25 हजार रुपये में हो रही Kia की इस नई कार की बुकिंग, जानें कब होगा कीमत का खुलासा?