Tata Punch vs Nexon: टाटा मोटर्स ने पंच लॉन्च कर 5 लाख रुपये से ऊपर की शुरुआती कीमत के साथ SUV को और ज्यादा अफॉर्डेबल बना दिया है. लेकिन जब टॉप-एंड ट्रिम्स की बात आती है तो क्या आपको पंच पर विचार करना चाहिए या इसके बिग ब्रदर नेक्सॉन को खरीदना ज्यादा सही समझते हैं? गौरतलब है कि Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट SUVs में से एक रही है लेकिन छोटी/सस्ती पंच पैसे के मामले में वैल्यूएबल लग सकती है. चलिए यहां जानते हैं Tata की पंच और Nexon में कौन सी बेहतर है?


लुक्स


दोनों ही Punch और Nexon काफी एग्रेसिव दिखने वाली SUVs हैं और दिखने में भी काफी अच्छी हैं. हालांकि Nexon पंच से बड़ी है, लेकिन लंबाई के मामले में यह अंतर बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है. दोनों में 16 इंच के अलॉय और सिग्नेचर टाटा डिजाइन एलिमेंट्स मिलते हैं. लेकिन पंच ज्यादा फंकी कलर्स और यूथ लुक्स वाली है. पंच फ्रंट एंड में हैरियर की तरह ज्यादा एग्रेसिव लुक है जहां हेडलैम्प और डीआरएल स्पिलट हैं. वहीं ट्रेडिशनल फ्रंट-एंड के साथ नेक्सॉन लुक्स वाइज ज्यादा मैच्योर लगती  है, लेकिन रियर स्टाइल में एक प्रॉपर एसयूवी लुक है जबकि पंच रियर से हैचबैक की तरह दिखती है.




दोनों के इंटीरियर्स में ये है अंतर


इंटीरियर के मामले में दोनों के बीच कुछ कॉमन बिट्स हैं जबकि कई मायनों में ये एक दूसरे से अलग भी हैं. दोनों में तीन-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील है लेकिन नेक्सॉन में एक प्रीमियम ब्लैक फिनिश है, लेकिन टचस्क्रीन या चारों ओर सफेद इंसर्ट के मामले में चुनने के लिए बहुत कुछ नहीं है. हालांकि नेक्सॉन के इंटीरियर्स कुछ ज्यादा ही प्रीमियम फील कराते हैं. काफी एक्सपेंसिव Nexon में जाहिर तौर पर फीचर्स ज्यादा है लेकिन Punch भी ज्यादा पीछे नहीं है. पंच में क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, कनेक्टेड कार टेक (ऑप्शनल), क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. नेक्सॉन में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ और रियर एसी वेंट्स आदि शामिल हैं. दोनों एसयूवी में स्पेस अच्छा है, हालांकि पंच रियल में नेक्सॉन से बड़ा बूट है.




दोनों के इंजन में ये है अंतर


दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर पावरट्रेन के मामले में है क्योंकि नेक्सॉन आपको 1.5 लीटर डीजल और 120 पीएस और 170 एनएम के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट के रूप में ज्यादा पॉवरफुल इंजन प्रोवाइड करता है. इसमें या तो ऑफर पर 6-स्पीड मैनुअल या AMT है. वहीं Punch में 5-स्पीड AMT/मैनुअल ऑफर है लेकिन इंजन 86hp/113Nm के साथ 1.2 लीटर मोटर तक सीमित है. Punch18kmpl प्लस के माइलेज के साथ ज्यादा एफिशिएंट है,जबकि Nexon पेट्रोल के लिए 16kmpl है. हालांकि हमारी खराब सड़कों से आसानी से निपटने के लिए दोनों के पास अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस है.




दोनो की कीमत में अंतर


Punch की कीमत 5.49 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच है. वहीं Nexon की कीमत 7.28 लाख रुपये से 13.23 लाख रुपये है. इसलिए ये क्लियर है कि पंच काफी सस्ता और ज्यादा वैल्यूएबल है. वहीं नेक्सॉन क्लियरली  उन लोगों के लिए है जो ज्यादा पॉवर / फीचर्स चाहते हैं. बहरहाल पंच उन लोगों के लिए है जो एक बजट पर एक SUV की तलाश कर रहे हैं, जबकि नेक्सॉन उनकी पसंद हो सकती है जिनके लिए बजट कोई बैरियर नहीं है.


ये भी पढ़ें


TVS Jupiter 125 खरीदने के ये हैं पांच बड़े कारण, होंडा और सुजुकी से है मुकाबला


Toyota Innova Crysta Limited Edition ने नए फीचर्स के साथ भारत में दी दस्तक, XUV700 को ऐसे देगी टक्कर


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI