Tata Punch Safety Features: भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम सेफ्टी स्टैंडर्ड, आधिकारिक तौर पर 1 अक्टूबर, 2023 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (एमओआरटीएच) के अगस्त में पेश किए जाने के बाद भारत में लागू हुए. 15 दिसंबर, 2023 को क्रैश टेस्ट के पहले चरण की शुरुआत के बाद देश में मौजूद तीन दर्जन से ज्यादा कारों को इस असेसमेंट से गुजरना होगा. मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसे ऑटोमोटिव निर्माताओं को भारत एनसीएपी रेटिंग के लिए लिस्ट किया गया है.


टाटा के इन कारों की होगी टेस्टिंग


इस चुनौती को स्वीकार करने वाले अग्रणी ब्रांड्स में से एक टाटा मोटर्स ने अपनी पंच, हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को असेसमेंट के लिए पेश किया है. इन मॉडलों ने पहले ही ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में शानदार 5-स्टार रेटिंग हासिल की है. टाटा पंच को जब 2021 में ग्लोबल एनसीएपी के तहत टेस्ट किया गया, तो इसमें स्टैंडर्ड तौर पर ड्यूल एयरबैग शामिल थे. हालांकि, उस समय हाई ट्रिम्स पर कर्टेन एयरबैग एक विकल्प के रूप में भी उपलब्ध नहीं थे. हाल की रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि टाटा पंच में सुरक्षा को बढ़ाने की तैयारी हो रही है, क्योंकि अब इसे भारत एनसीएपी टेस्टिंग के दौरान कर्टेन एयरबैग के साथ देखा गया है. दिलचस्प बात यह है कि इसकी कंप्टीटर, हुंडई एक्सटर, पहले से ही स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग के साथ आती है. 


टाटा पंच के सेफ्टी फीचर्स


टाटा पंच के बेसिक सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ब्रेक स्वे कंट्रोल और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर के साथ एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) शामिल है. जबकि एलिवेटेड ट्रिम्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्लिप-की के साथ सेंट्रल रिमोट लॉकिंग, एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम, फॉलो-मी-होम हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं. 


किन मानकों पर होता है परीक्षण


भारत एनसीएपी सावधानीपूर्वक खुद को ग्लोबल टेस्टिंग प्रोटोकॉल के साथ अलाइंन करता है और टेस्ट किए गए वाहनों को 1 से 5 तक की स्टार रेटिंग प्रणाली के तहत अंक दिये जाते हैं. इस असेसमेंट में तीन महत्वपूर्ण क्राइटेरिया शामिल हैं; एडल्ट ऑक्यूपीयर प्रोटेक्शन (एओपी), चाइल्ड ऑक्यूपीयर प्रोटेक्शन (सीओपी), और सेफ्टी एसिस्ट टेक्नोलॉजीज. इस पूरी प्रक्रिया में फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट, साइड इम्पैक्ट टेस्ट और साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट जैसे तीन अलग-अलग परीक्षण शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :- 2024 में दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने वाली है टाटा मोटर्स, 21 दिसंबर को लॉन्च होगी पंच ईवी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI