नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी सफारी का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी का कहना है कि उसने पुणे स्थिति विनिर्माण संयंत्र में नई सफारी की पहली यूनिट तैयार की है. कंपनी ने इस कार को 7 सीटर एसयूवी के तौर पर पेश किया है. वहीं टाटा की इस कार को Innova Crysta और Hector Plus से टक्कर मिल सकती है.


टाटा सफारी को लेकर टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) गुंतर बुत्शेक ने कहा कि उभरते भारतीय उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं से जुड़ने के लिए हमारी फ्लैगशिप सफारी पेशकश है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने सफारी के साथ भारत में एसयूवी जीवनशैली की शुरुआत की थी और अब सफारी के नए अवतार के साथ इस विरासत को आगे बढ़ाया जाएगा.


स्पोर्टी लुक


कंपनी अपनी इस कार को नए फीचर के साथ फिर से लॉन्च कर रही है. इससे पहले Tata Gravitas के नाम से इस कार को पहचाना जा रहा था. वहीं ऑटो एक्सपो 2020 में इसे पहली बार पेश किया गया था. नई सफारी का लुक कुछ हद तक Tata Gravitas की तरह ही है. हालांकि नई सफारी की डिजाइन और स्टाइलिंग दमदार है. कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है. फिलहाल कार की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें कार को हार्बर ब्लू कलर में पेश किया गया है.


इंजन


वहीं कार के एक्सटीरियर पर काफी मेहनत की गई है और इसमें नए ग्रिल भी जोड़े गए हैं. कार में अलॉय व्हील दिए गए हैं और पैनारॉमिक सनरूफ भी दिया गया है. कार के इंजन की बात की जाए तो कार में 2.0 लीटर क्रायोटेक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 170hp जेनेरेट करता है. वहीं कार में सिक्स स्पीड मैन्युअल और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी जोड़े गए हैं.


यह भी पढ़ें:
Mahindra Thar से लेकर Kia Sonet तक 9 महीने की वेटिंग, इन 5 कारों के दीवाने हुए लोग
भारत में अब इलेक्ट्रिक कारों का होगा दौर, इनकम टैक्स में मिलेगी रियायतें, GST में भी छूट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI