Upcoming Tata Cars: हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में नई नेक्सॉन को शामिल करने के बाद, टाटा भारतीय बाजार में अपनी अगली लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. नई टाटा सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट को हाल ही में लॉन्च हुई नई नेक्सॉन के समान कई अपडेट के साथ लॉन्च किया जायेगा.


डिजाइन के मामले में इसका ज्यादातर हिस्सा एक अलग डिजाइन के साथ नजर आएगा. जिसका क्रेडिट इसके फ्रंट सामने की तरफ स्प्लिट हेडलैंप/डीआरएल ट्रीटमेंट वाली फुल लेंथ लाइट बार को जाता है. पूरी लंबाई वाला एलईडी लाइट बार, इसमें किया गया सबसे बड़ा बदलाव है. हालांकि हम बम्पर डिजाइन के मामले में भी अपडेट की उम्मीद करते हैं. इसके अलावा नए अलॉय व्हील के साथ, साइड और रियर में भी बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही रियर में कनेक्टेड एलईडी लाइट्स भी देखने को मिलेंगी. टाटा मोटर्स अपनी इन गाड़ियों को नए कलर में भी पेश कर सकती हैं.


केबिन की बात करें तो, नए डिजिटल कंट्रोल के रूप में टच कंट्रोल के साथ एक बड़े टचस्क्रीन सेट-अप के साथ मौजूदा लुक को काफी हद तक अपडेट किया जाएगा. जिनमें से कुछ बदलाव हमने रेड डार्क सफारी/हैरियर में पहले ही देख लिए हैं, जिसमें 360 डिग्री कैमरा के साथ साथ और भी बहुत कुछ शामिल है. इंफोटेनमेंट सिस्टम को ओवरहाल किया जाएगा और सेंटर कंसोल पर क्लाइमेट कंट्रोल के लिए, फिजिकल टॉगल स्विच के साथ टच कंट्रोल होंगे. इसके अलावा हम अपहोल्स्ट्री में और भी बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं.


पावरट्रेन के मामले में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मैनुअल और ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ मौजूदा डीजल इंजन की पेशकश के साथ कोई बदलाव नहीं होगा. एक टर्बो पेट्रोल भी होगा, जिसे आखिर में पेश किया जाएगा, लेकिन अभी नहीं. इन अपडेट्स के चलते टाटा सफारी/हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है.


नए लुक और नए फीचर्स के चलते, टाटा की इन फ्लैगशिप एसयूवी की अपील और बढ़ जाएगी. घरेलू बाजार में नई सफारी/हैरियर का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर जैसी इस सेगमेंट की गाड़ियों से होगा.


यह भी पढ़ें- Bike Riding without Helmet: ये इंसान बिना हेलमेट पुलिस के सामने करता है बाइक की सवारी, फिर भी नहीं कटता चालान!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI