Tata Motors: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों नेक्सन, हैरियर और सफारी को बड़े अपडेट के साथ फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च करने वाली है. इन तीनों नई एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. नई स्पाई तस्वीरों से टाटा सफारी फेसलिफ्ट के अपडेटेड डिजाइन और इंटीरियर के बारे में कुछ जानकारियां मिली हैं. तो चलिए देखते हैं इस एसयूवी में क्या नया होगा.
डिजाइन अपडेट
नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई टाटा हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट के कुछ स्टाइल एलिमेंट्स को शामिल किया जाएगा. यह एसयूवी एक पूरी तरह से अपडेट्स फ्रंट प्रोफाइल के साथ आएगी. इसमें एक स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप और फुल विड्थ एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप देखने को मिलेगा. इसमें निचले बम्पर पर वर्टिकल शेप के हेडलैम्प क्लस्टर है. होराइजेंटल स्लैट्स के साथ एक नई ग्रिल और नए डिजाइन हाइलाइट्स को एडजस्ट करने के लिए बम्पर को पूरी तरह से अपडेट किया गया है. नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर, बाकी का साइड प्रोफाइल समान रहेगा. इसके रियर प्रोफाइल में कनेक्टेड एलईडी टेल-लैंप, नया टेलगेट और एक अपडेटेड रियर बम्पर मिलने की उम्मीद है.
इंटीरियर अपडेट
एक्सटीरियर के साथ साथ इसके इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव मिलने की उम्मीद है. इसमें नए डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट मिल सकता है. साथ ही सेंट्रल कंसोल में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. इस एसयूवी में एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है, जो कि नई नेक्सन और कर्व एसयूवी कूप में भी मिलने की संभावना है.
कैसा होगा पॉवरट्रेन?
नई सफारी में मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा. यह इंजन 170bhp की पॉवर और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें एक नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है. जो 170bhp की पॉवर और 280 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसमें डुअल-क्लच ऑटोमैटिक या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिल सकता है.
कब होगी लॉन्च?
नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट को इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 16 लाख रुपये से 26 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
किससे होगा मुकाबला?
इस कार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और हुंडई अल्काजार जैसी कारों से होगा. एमजी हेक्टर बाजार में एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है. साथ ही यह कई आधुनिक फीचर्स से भी लैस है.
यह भी पढ़ें :- हुंडई की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को खूब पसंद करते हैं लोग, जानें खासियत से लेकर कीमत तक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI