Safari Facelift Design Details: इस साल अक्टूबर में टाटा मोटर्स देश में सफारी फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है. जिसके लिए कंपनी भारत में इस अपडेटेड एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है. हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखी गई इस एसयूवी की स्पाई तस्वीरों को देखकर इसके डिजाइन की कुछ स्पष्ट डिटेल्स सामने आई हैं. सफारी फेसलिफ्ट का डिजाइन हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित है, जिसे इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. इसमें एक नए टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एक नया इंटीरियर मिलने की उम्मीद है. 


टाटा सफारी फेसलिफ्ट डिजाइन


सफारी फेसलिफ्ट के टेस्टिंग यूनिट को देखकर पता चलता है कि, इसे बाहरी तौर पर नए सिरे से डिजाइन किया गया है. इसमें एक एलईडी हेडलैम्प सेट-अप के साथ एक एलईडी डीआरएल बोनट पर फैला एक फुल वाइड एलईडी लाइट बार और बम्पर में वर्टिकल मेन हेडलैम्प क्लस्टर मिलेगा. हेडलैम्प हाउसिंग के चारों ओर एक ब्लैक-आउट रेमेडी और क्लस्टर में एक इंटीग्रेटेड एयर वेंट भी मिलेगा. इसमें एक बिल्कुल नया बम्पर और स्लिम हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक बिल्कुल नया ग्रिल भी है. इसके प्रोफ़ाइल में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं हैं, लेकिन नए स्पाई शॉट से ब्लैक-आउट, ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स का पता चलता है.  सफारी में नए, स्लिमर और कनेक्टेड एलईडी टेल-लैंप और थोड़ा ट्वीक्ड रियर बम्पर मिलने की संभावना है.


टाटा सफारी फेसलिफ्ट इंटीरियर और फीचर्स


सफारी फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है. इसमें रेड डार्क एडिशन की तरह नई 10.25 इंच की टचस्क्रीन के साथ नेक्सन फेसलिफ्ट में देखा गया नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिल सकता है.  


पावरट्रेन


इस एसयूवी में नया 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 170 hp की पॉवर और 280 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसके साथ ही मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिलता रहेगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. 


कब होगी लॉन्च


टाटा मोटर्स सितंबर 2023 में अपने पिंपरी प्लांट में सफारी फेसलिफ्ट का उत्पादन शुरू कर देगी, और इसे दिवाली से ठीक पहले अक्टूबर 2023 तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. इस कार का मुकाबला महिंद्रा XUV700, और हुंडई अल्काजार के साथ हो सकता है. एक्सयूवी 700 में एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- देखिए नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड का माइलेज रिव्यू, ढेर सारे फीचर्स से है लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI