Know Your Car: कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है टाटा की यह 7 सीटर एसयूवी, जानिए पूरी डिटेल
इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होता है, जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही यह एसयूवी ढेर सारे फीचर्स से भी लैस है.
Tata Safari: देश में एसयूवी कारों की बहुत डिमांड है, ऐसे में बाजार में इस सेगमेंट में ढेर सारे ऑप्शंस मौजूद हैं. अगर आप भी एक ऐसी एसयूवी की तलाश में हैं जिसमें अधिक स्पेस के साथ ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स मिलें, तो आज हम आपको बताने वाले हैं टाटा सफारी एसयूवी के बारे में, जो आपकी तलाश को पूरी कर सकती है.
वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस
टाटा सफारी एसयूवी XE, XM, XMS, XT+, XZ और XZ+ जैसे छह ट्रिम्स में उपलब्ध है, साथ ही इसके 'डार्क' और 'रेड डार्क' जैसे स्पेशल एडिशन भी मौजूद हैं. यह एसयूवी बाजार में कुछ 34 वेरिएंट में मौजूद है. यह कार बोल्ड ओबेरॉन ब्लैक, ट्रॉपिकल मिस्ट एडवेंचर, ऑर्कस व्हाइट एडवेंचर, रॉयल ब्लू, ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे और ओबेरॉन ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस में मौजूद है.
डाइमेंशन
इस एसयूवी की लंबाई 4661mm, चौड़ाई 1894mm और ऊंचाई 1786mm है और इसका व्हीलबेस 2741mm का है. इसमें 6 और 7 सीटर का विकल्प मौजूद है. 6 सीटर वेरिएंट में मिड रो में कैप्टन सीट्स मिलती हैं.
इंजन और माइलेज
टाटा सफारी में एक 2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170PS की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 16.14 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.08 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है.
फीचर्स
टाटा की इस एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, नौ स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ सिक्स-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, बॉस मोड, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी के साथ फोर-वे पावर-एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट भी मिलती है. सिक्स-सीटर टॉप ट्रिम में फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेकz ISOFIX एंकरेज, एक 360-डिग्री कैमरा सहित ढेर सारे अन्य फीचर्स भी शामिल हैं.
कीमत
टाटा सफारी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 15.65 लाख रुपये से 25.01 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके नए रेड डार्क एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 22.61 लाख रुपये से शुरू होती है.
महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होता है मुकाबला
इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होता है, जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही यह एसयूवी ढेर सारे फीचर्स से भी लैस है.