Tata Safari Gold: टाटा मोटर्स ने हाल ही में सफारी के अपने लेटेस्ट एडिशन से पर्दा उठाया है जिसे सफारी गोल्ड का नाम दिया गया है. यह एडिशनल फीचर्स के साथ एक नया स्पेशल एडिशन है. सफारी गोल्ड के नए रंगों की तरफ तुरंत नजर जाती है. यह दो कलर ऑप्शन व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड में उपलब्ध है. व्हाइट गोल्ड एडिशन गोल्डन एक्सेंट के साथ फ्रॉस्ट व्हाइट रंग में आता है. ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन स्कीम भी मिलती है.




ब्लैक गोल्ड कार काफी आकर्षक है. काले रंग के एडिशन में गोल्ड एक्सेंट के साथ-साथ बैजिंग भी है जो काले रंग के साथ अच्छी तरह मेल खाता है. 18 इंच के काले अलॉय व्हील्स भी ध्यान खींचते हैं.




बदलाव केवल एक्सटीरियर तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं. डैशबोर्ड पर सेंटर कंसोल से मार्बल फिनिश और पूरे इंटीरियर के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लेकर दरवाज़े के हैंडल तक गोल्डन एक्सेंट हैं. व्हाइट क्विल्टेड लेदर सीटों के साथ एक डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट इंटीरियर कलर स्कीम मिलती है. इसमें कोई शक नहीं कि सीटें प्रीमियम दिखती हैं.




इस स्पेशल एडिशन का इस्तेमाल टाटा मोटर्स द्वारा और अधिक सुविधाओं को जोड़ने के लिए किया गया है और एसयूवी स्पेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच यह कदम स्वागत योग्य है. गोल्ड एडिशन में वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस Android Auto और Apple Carplay मिलता है. इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है जिसका मतलब है कि मैन्युअल और ऑटो गियरबॉक्स एडिशन के साथ एक ही डीजल इंजन लाया जा रहा है. कीमत 21.9 लाख रुपये से शुरू होती हैं.


यह भी पढ़ें:


Bajaj Pulsar 250F बाइक इस साल नवंबर में हो सकती है लॉन्च, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन


Best Electric Bikes: ये हैं बेहतरीन Electric Bikes, देती हैं सिंगल चार्जिंग में150 किलोमीटर तक की रेंज


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI