26 जनवरी को लॉन्च होगी Tata Safari, Mahindra XUV500 से मुकाबला
लंबे इंतजार के बाद टाटा ग्रेविटास कोडनेम से सफारी को लॉन्च करने के लिए तैयार है. नई सफारी को 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. जनवरी के आखिर में टाटा सफारी की प्री-बुकिंग शुरु हो जाएगी.
टाटा मोटर्स की आईकॉनिक सफारी दोबारा लॉन्च होने जा रही है. कंपनी का कहना है कि टाटा हैरियर के अपकमिंग 7 सीटर वर्जन का नाम ‘सफारी’ होगा. जबकि नई सफारी को ग्रेविटास कोडनेम के नाम से लॉन्च किया जाएगा. टाटा की ये 7 सीटर एसयूवी काफी फेमस है. सफारी छोटे शहरों में भी काफी पसंद किया जाता है. बड़ी फैमिली को ये कार काफी कंफर्टेबल है. एसयूवी सेगमेंट में सफारी सबसे ज्यादा मांग वाली कार है. आईये जानते हैं अब नई सफारी में क्या खास होगा.
नई टाटा सफारी में क्या है खास- नई टाटा सफारी को कंपनी ने इंपैक्ट 2.0 डिजाइन पर तैयार किया है. टाटा की नई सफारी में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर वाला डीजल इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी. इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. कार के इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड हैरियर के जैसा ही होगा. SUV में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो Apple CarPlay और Android Auto दोनों को सपोर्ट करेगा. एक्सटीरियर का फ्रंट हाफ काफी हद तक हैरियर के जैसा होगा. नई सफारी में स्टेप्ड रूफ के साथ अलॉय व्हील्स होंगे.
कीमत और बुकिंग- फिलहाल कार की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 13 लाख से 20 लाख रुपये के बीच इसकी कीमत हो सकती है. कंपनी का कहना है कि सफारी की आधिकारिक प्री-बुकिंग इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगी. जनवरी में ही नई टाटा सफारी कंपनी की सभी डीलरशिप पर पहुंच जाएगी.
टाटा सफारी का मुकाबला नई जनरेशन Mahindra XUV500, Hyundai Creta 7 सीटर, MG Hector Plus, Toyota Innova Crysta जैसी गाड़ियों से होगा.
Mahindra XUV500- इसी साल महिंद्रा अपनी पॉप्युलर एसयूवी कार XUV500 को न्यू लुक में पेश करने को तैयार है. इस कार में बेहतर लुक, फीचर्स और कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इस 7 सीटर एसयूवी को अगले साल लॉन्च किया जाएगा. Mahindra XUV500 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे इसके बेहतर डिजाइन के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. लोगों को ये कार काफी लुभा रही है. खास बात ये है कि Mahindra XUV500 भारत की सबसे कम दाम वाली एसयूवी कार होगी. इस कार में Level 1 Autonomous Technology यानी अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लगा है. बीते दिनों एमजी ने ग्लॉस्टर में इस टेक्नॉलजी को इंट्रोड्यूस किया था. अब जल्द ही इसके मार्केट में आने का इंतजार है.