Tata Sierra EV या ICE, कार के किस वर्जन में ज्यादा फीचर्स और पावर मिलने की उम्मीद? यहां जानें
Tata Sierra EV vs ICE: सिएरा के EV और ICE के साइज की बात की जाए तो यह लगभग बराबर ही होने वाला है. दोनों कारों की लंबाई 4.3 मीटर होने की उम्मीद है हालांकि डिजाइन में थोड़े बदलाव किए जा सकते हैं.

Tata Sierra EV vs ICE Version: टाटा मोटर्स की कई मोस्ट अवेटेड कारों को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिनमें से एक टाटा सिएरा भी है. कंपनी ने जनवरी महीने में आयोजित किए गए ऑटो एक्सपो 2025 में सिएरा का फर्स्ट लुक शो किया था. जानकारी के मुताबिक, टाटा सिएरा ईवी को ICE वर्जन से पहले लॉन्च किया जाएगा. सिएरा ईवी टाटा मोटर्स की प्रीमियम ईवी होगी जोकि बीस्पोक ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
दोनों कारों का डिजाइन और फीचर्स
टाटा सिएरा के EV और ICE वर्जन के साइज की बात की जाए तो यह लगभग बराबर ही होने वाला है. दोनों कारों की लंबाई 4.3 मीटर होने की उम्मीद है हालांकि डिजाइन में थोड़े बदलाव किए जा सकते हैं. सिएरा ईवी को ज्यादा एयरोडायनामिक लुक के साथ लाया जा सकता है तो वहीं ICE वर्जन को एक अच्छे ग्रिल के साथ पेश किया जाएगा. दोनों का साइड व्यू बॉक्सी लुक में आएगा, लेकिन ICE और EV में अलॉय अलग-अलग हो सकते हैं.
सिएरा के EV और ICE के टॉप-एंड वर्जन के लिए ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलेगा और एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलने वाला है. इसके टेक और अपहोल्स्ट्री में बदलाव मिल सकते हैं और दोनों में कारों में काफी ज्यादा फीचर्स मिलेंगे. सिएरा में 4 और 5 सीट ऑप्शन दिए जाने की उम्मीद है.
Tata Sierra EV और ICE के पावरट्रेन में अंतर
Tata Sierra के EV और ICE वर्जन में सबसे बड़ा अंतर इन दोनों का पावरट्रेन है. सिएरा का ICE वर्जन 4x2 होगा और 1.5 लीटर टर्बो और 2.0 डीजल इंजन के साथ आएगा, जिसमें ऑटोमैटिक प्लस मैनुअल मिलेगा. नई जनरेशन सिएरा ईवी में और ज्यादा स्पेस मिलने वाला है. सिएरा ईवी में 55kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलने वाला है, जिसकी रेंज 550 किमी होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:-
Royal Enfield ने एक नए अवतार में पेश की Guerrilla 450 बाइक, कीमत सिर्फ इतनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

