Tata Sierra: देखिए टाटा सिएरा ईवी फर्स्ट लुक रिव्यू और स्पेस टेस्ट
यह कार 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जो कि टाटा मोटर्स का प्रमुख प्रोडक्ट होगा. इसके डिजाइन और क्वालिटी ने हमें काफी प्रभावित किया. यह एक बड़ी और अच्छे लुक के साथ आने वाली एसयूवी है.
Tata Sierra First Look Review: टाटा की सिएरा काफी लोकप्रिय नाम है, लेकिन यह भारतीय बाजार में आएगी, इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. लेकिन इस साल ऑटो एक्सपो में इस प्रदर्शित किया गया है. हालांकि इसके लिए ग्राहकों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि इस कार को 2025 में लॉन्च किए जाने कि संभावना है. यह टाटा मोटर्स के लाइनअप की सबसे प्रीमियम एसयूवी होगी.
नई सिएरा में कुछ भी पहले जैसा नहीं होगा, क्योंकि इस बड़े साइज की एसयूवी को एक ईवी आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया गया है. इसका फाइनल प्रोडक्शन मॉडल ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित हुए मॉडल से काफी हद तक मिलता जुलता हो सकता है. कुल मिलाकर सिएरा एक बिग साइज एसयूवी है, जिसे बॉक्सी लाइनों के साथ एक शानदार लुक फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है.
इस कांसेप्ट कार की तरह ही इसके प्रोडक्शन मॉडल में सीटिंग लेआउट दिया जा सकता है. एक EV होने के कारण इसमें फ्रंट में बड़ा ग्रिल नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें काफी वाइड DRL दिया गया है. इसके स्क्वाट सरफेसिंग और मस्कुलर लाइन्स भी काफी अच्छे लगते हैं.
डिजाइन
इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में बड़े पहिये दिए गए हैं, लेकिन इसके प्रोडक्शन मॉडल में ये छोटे हो जाएंगे. इसके फ्लश डोर हैंडल साइड व्यू और एक अपराइट स्टांस के साथ इसे शानदार लुक देते हैं. साथ ही इसकी रियर स्टाइलिंग भी इसे एक अलग लुक देती है. इस कांसेप्ट मॉडल से मिलते हुए प्रोडक्शन मॉडल में क्लासिक स्टाइल डोर्स दिए जा सकते हैं. कुछ डिज़ाइन डिटेल्स को क्लासिक सिएरा से मिलता जुलता रखा गया है और इसके C/D पिलर्स को भी ब्लैक कर दिया गया है. इसके इंटीरियर के वेंटिलेटेड एक्सपीरियंस ने हमें अधिक प्रभावित किया है.
इंटिरियर
इसके इंटीरियर को एक लाउंज जैसा बनाया गया है. लेकिन इसका केबिन डिजाइन सिंपल है. इसमें बिजनेस क्लास स्टाइल रीक्लाइन फंक्शन भी दिया गया है. स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड का डिज़ाइन कर्व कॉन्सेप्ट कार के समान है. इसके ड्राइवर सीट पर बहुत सारे कंट्रोल्स दिए गए हैं. पहली नजर में इसका रियर सीट काफी चौड़ा और बड़े स्पेस के साथ दिखाई देता है. इसके अंदर की तरफ काफी बड़ा स्पेस मिलता है. साथ इसका पैनोरमिक सनरूफ भी काफी बड़ा है. इसमें एक बड़े सोफानुमा लाउन्ज जैसी सीटिंग कंफर्ट मिलता है. हेडरूम और लेगरूम में काफी जगह है.
पावरट्रेन
सिएरा में एक ईवी पावरट्रेन मिलेगा, लेकिन इसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पेट्रोल इंजन के लिए भी किया जा सकता है. यह कार 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जो कि टाटा मोटर्स का प्रमुख प्रोडक्ट होगा. इसके डिजाइन और क्वालिटी ने हमें काफी प्रभावित किया. यह एक बड़ी और अच्छे लुक के साथ आने वाली एसयूवी है.