Tata New SUV: टाटा ने अपनी नई एसयूवी सिएरा को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया. यह कार साल 2025 तक बाजार में आ सकती है. यह कार कंपनी के पोर्टफोलियो में सफारी एसयूवी के ऊपर प्लेस की जाएगी. यह कार देश में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन से मुकाबला करेगी. हालांकि टाटा ने इसकी खूबियों का खुलासा नहीं किया है.  


सिएरा इलेक्ट्रिक


सिएरा इलेक्ट्रिक में टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स से बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, जो कि 40.5kWh के बैटरी पैक के साथ ARAI प्रमाणित 437 km की रेंज देता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 143 bhp की पॉवर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है. 


टाटा सिएरा पेट्रोल 


टाटा सिएरा पेट्रोल वर्जन में एक नए टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन के साथ आ सकती है. जो कि 1.2L, 3-सिलेंडर और 1.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो क्रमशः 125PS/225 Nm और 170PS/280Nm का आउटपुट देने में सक्षम है. इसमें पहला इंजन टाटा नेक्सन के साथ, जबकि दूसरा इंजन टाटा हैरियर और सफारी में इस्तेमाल किया जाता है. 


डिजाइन


डिजाइन और स्टाइलिंग की बात करें टाटा सिएरा पेट्रोल अपने इलेक्ट्रिक वर्जन से थोड़ा अलग होगा. इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल के समान हो सकता है. सिएरा ईवी में एक नया फॉक्स ग्रिल, स्पोर्टी फ्रंट बम्पर, क्रोम स्ट्रिप से लगे स्लीक हेडलैंप, ड्यूल-टोन व्हील्स, ब्लैक-आउट सी और डी पिलर के साथ एक बड़ा ग्लासहाउस मिलेगा. 


महिंद्रा स्कॉर्पियो एन से होगी टक्कर


इसमें लगा 2.2-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग 132 PS/300 Nm और 175 PS के साथ 370 Nm और 400 Nm का आउटपुट जेनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 203PS पॉवर के साथ 370 Nm या 380 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इन दोनों इंजन के साथ  6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- मारुति फ्रोंक्स या मारूति ब्रेजा, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर, कौन सी खरीदेंगे आप?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI