Tata Tiago EV: टाटा टिआगो EV बनी आईपीएल 2023 की ऑफिशियल पार्टनर, इन खूबियों से है लैस
इस कार का मुकाबला सिट्रोएन ई सी3 से होता है, इसमें दो अलग अलग बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, इसमें 320 km प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.
IPL 2023: टाटा मोटर्स, देश के सबसे बड़े खेल आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग के लिए लगातार छठवें साल ऑफिशियल पार्टनर बनी है. इस बार टाटा मोटर्स की टियागो ईवी कंपनी की ओर से आधिकारिक भागीदार के रूप में इस लीग में हिस्सा ले रही है.
कंपनी ने क्या कहा?
इस पार्टनरशिप पर टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस स्ट्रैटेजी हेड विवेक श्रीवत्स ने कहा कि “लगातार 5 सफल सीजन के बाद, हम टाटा आईपीएल के साथ अपनी सबसे नई ईवी की पेशकश, अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो ईवी को प्रदर्शित कर रहे हैं." इस नए उत्पाद के साथ, हम भारत में ईवी को हर वर्ग तक पहुंचाना चाहते हैं. भारत की सबसे बड़ी मीडिया प्रॉपर्टी के साथ यह सहयोग हमें न केवल शहरी भारत में, बल्कि छोटे शहरों में भी ईवी के महत्व को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
कंपनी बताएगी टिआगो ईवी खरीदने के फायदे
ऑफिशियल पार्टनर के रूप में कंपनी, टाटा आईपीएल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके सभी 12 स्टेडियमों में नए Tiago EV को प्रदर्शित करेगी. इसके साथ ही कंपनी इस कार को खरीदने के 100 कारण का प्रचार करने वाले अपने अभियान की भी शुरूआत करेगी.
ईनाम में मिलेगी यह कार
इस सीजन के सभी मैच टियागो ईवी इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर अवार्ड की मेजबानी भी करेंगे, जिसमें मैच के हाईएस्ट स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी को 1,00,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी मिलेगी, वहीं पूरे सीजन में सबसे शानदार स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी यानी टियागो ईवी इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर को एक नई टाटा टियागो ईवी का ईनाम भी मिलेगा.
2018 से है पार्टनर
टाटा मोटर्स 2018 सीजन से इंडियन प्रीमियर लीग के साथ जुड़ी हुई है, वह इन सीजनो में नेक्सॉन, हैरियर, अल्ट्रोज और पंच जैसी कारों को प्रदर्शित कर चुकी है. Tiago EV को इस साल इस लीग में प्रदर्शित करना देश में ग्रीन एनर्जी को अपनाने के लिए प्रोत्साहन देने में एक महत्वपूर्ण कदम है.
सिट्रोएन ई सी3 से होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला सिट्रोएन ई सी3 से होता है, इसमें दो अलग अलग बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, इसमें 320 km प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.