Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपनी हैचबैच कार टिआगो (Tiago) को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया था. जिसकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है और पहले ही दिन 10000 से ज्यादा लोगों ने इस कार को बुक कर लिया है. इस कार को बुक करने के लिए ग्राहकों को 21,000 रुपये की टोकन मनी का भुगतान करना होगा. लॉन्चिंग के समय घोषित इस कार की कीमत पहले सिर्फ 10,000 बुकिंग के लिए ही थी. 


10,000 और ग्राहकों को भी मिलेगी शुरुआती कीमत


टाटा मोटर्स ने पहले केवल 10,000 शुरुआती ग्राहकों के लिए इस कार की कीमत को कम रखा था, जिसे अब अगले 10000 ग्राहकों के लिए जारी रखा गया है. यानी अब बुकिंग कराने वाले अगले दस हजार ग्राहक भी कम कीमत पर कार खरीद सकते हैं. 


दो बैटरी पैक के साथ आती है Tata Tiago EV 


Tata Tiago EV में 19.2kWh और 24KWh के दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है. यह कार 19.2kWh बैटरी पैक के साथ 60bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है. इस बैटरी पैक के साथ यह कार 250km तक की रेंज देती है.


Tata Tiago EV के फीचर्स


यह नई इलेक्ट्रिक कार XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux जैसे चार ट्रिम्स में आती है. इस कार में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, केबिन में कनेक्टेड कार टेक्नालॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स जैसे कई नए फीचर्स मिलते हैं. इस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी.


यह भी पढ़ें :-


Second Hand Cars: बाइक की कीमत में मिल रहा कार खरीदने का मौका, जल्द उठाएं फायदा


XUV300 Turbo Sport: महिंद्रा ने शुरू की एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट की बुकिंग, जल्द मिलेगी डिलीवरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI