Tata Motors: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पिछले साल सितंबर में अपनी टिआगो हैचबैक कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया था. ऑल-न्यू टियागो ईवी की डिलीवरी इस साल फरवरी में शुरू हुई थी. लगभग चार महीने बाद कंपनी ने यह जानकारी दी है कि देशभर में उसकी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी हो चुकी है. इस कार की प्री-बुकिंग सितंबर 2022 में शुरू की गई थी और पहले 24 घंटे के भीतर ही इस कार के लिए 10,000 से अधिक बुकिंग हो गई थी और दिसंबर 2022 तक यह आंकड़ा 20,000 यूनिट्स के पार हो गया. लेकिन कंपनी ने इस कार के लिए वर्तमान बुकिंग के आंकड़ों की जानकारी नहीं दी है. 


पावरट्रेन


कुछ समय पहले तक टाटा टिआगो देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार थी. इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, जिसमें 19.2 kWh और 24 kWh के विकल्प शामिल हैं. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर क्रमशः 60बीएचपी और 74बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है. छोटी बैट्री सिंगल फुल चार्ज पर 250 किलोमीटर, जबकि बड़ा बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज करने पर 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इसे नॉर्मल चार्जर से 8.7 घंटे में जबकि फास्ट डीसी फास्ट चार्जर से इसे मात्र 1 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है. 


कितनी है कीमत


टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 11.99 लाख रुपये तक जाती है. 


किससे होता है मुकाबला


टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक का देश में एमजी कॉमेट ईवी, सिट्रोएन ई सी3 और टाटा टिगोर EV से होता है. एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार, हाल ही में देश में लॉन्च हुई है, जिसके बाद अब टाटा टिआगो EV दूसरी सबसे सस्ती कार हो गई है. इसमें 17.3 kWh की बैटरी मिलती है, जो 230 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें :- चाहिए धांसू फीचर्स वाली स्टाइलिश कार, तो ये गाड़ी आपके लिए हो सकती है बेहतरीन विकल्प 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI