Tata Electric Car: टाटा मोटर्स पिछले साल अपनी एंट्री लेवल की हैचबैक कार टिआगो के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया था. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये रखी गई है. इस कार के लिए अब तक 20,000 से ज्यादा बुकिंग की जा चुकी है. कंपनी ने 3 फरवरी 2023 से इस कार को ग्राहकों को डिलीवर करना शुरू कर दिया है. 


इतनी हुई है बुकिंग




Tata ने नई Tiago EV की बुकिंग पिछले साल शुरू हुई थी, और पहले ही दिन लगभग 10,000 बुकिंग हो गई है. Tata ने पहले इस कार की शुरुआती कीमतों को केवल पहले 10,000 बुकिंग के लिए ही मान्य रखा था. लेकिन बाद में इसे 20,000 ग्राहकों तक बढ़ाया गया है. टाटा मोटर्स पहले ही इस कार के 2,000 यूनिट्स को डिलीवर कर चुकी है.


कैसी है टाटा टिआगो ईवी की बैटरी और रेंज?




Tata Tiago EV में पावर देने के लिए 19.2 kWh और 24 kWh के बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 60 bhp और 74 bhp की पावर प्रोड्यूस करते हैं. इन बैटरी पैक के साथ क्रमशः 250 किमी और 315 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 8.7 घंटे का समय लगता है, लेकिन फास्ट चार्जर से इसे केवल एक घंटे में ही चार्ज किया जा सकता है. 


कितनी है टाटा टियागो ईवी की कीमत?




भारत में Tata Tiago EV की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये के बीच है. यह कार बाजार में जल्द ही आने वाली सिट्रोएन ई सी 3 से मुकाबला करेगी, जिसमें 350 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है.


सिट्रोएन ई सी 3


Citroen eC3 में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 57 hp की पॉवर और 143 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 107 किमी प्रति घंटा है. इसमें एक 29.2 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसके साथ स्टैंडर्ड 3.3 kW ऑन बोर्ड एसी चार्जर दिया गया है और इसे 10-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 10.5 घंटे का समय लगता है. साथ ही इसे DC चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत तक 57 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें :- Hybrid Cars: ये हैं भारत में स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आने वाली कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI