Tata Motors: भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी इंट्री लेवल की हैचबैक कार टियागो की कीमतों में इजाफा कर दिया है. जिसके बाद अब इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये हो गई है. चलिए जानते हैं किस वैरिएंट की कितनी बढ़ी है कीमत. 


इतनी हुई कीमतों में वृद्धि


टाटा टियागो के शुरुआती वैरिएंट एक्सई की कीमतों में साढ़े पांच हजार रुपये की वृद्धि हुई है. अब इस कार एक्स शोरूम कीमत ₹53,9000 हो गई है. वहीं इसके एक्सटी वैरिएंट की अब नई कीमत 20 हजार रुपये बढ़कर 619900 रुपये हो गई है. इसके मैनुअल और ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमतों में भी इतना ही इजाफा हुआ है. 


इस वैरिएंट की नहीं बढ़ी कीमत 


कंपनी ने टिआगो के एक्सटी RHYTHM वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके एक्सजेड प्लस, एक्सजेडए प्लस, एक्सजेड प्लस डीटी और एक्सजेडए प्लस डीटी वैरिएंट की बिक्री होती रहेगी. जबकि एक्सजेड और एक्सजेडए वैरिएंट को टाटा मोटर्स ने अब लिस्ट से हटा दिया गया है.


इतनी बढ़ गई कीमतें


टाटा टिआगो के XT (O) वैरिएंट की कीमत में ₹5,000, NRG XT की कीमत में ₹8,000, NRG के दाम में ₹7,000, XZ+ वैरिएंट की कीमत में 7,000 रुपये, XZ+ (DT) की कीमत में ₹8,000, NRG AMT की कीमत में 7,000 रुपये, XZ प्लस की कीमत में 7,000 रुपये और XZA+ DT की कीमतों में ₹8,000 का इजाफा किया गया है.


सीएनजी वैरिएंट में हुई है बढ़ोत्तरी


टियागो के सीएनजी वैरिएंट के दामों में भी कंपनी ने इजाफा किया है. इसके सीएनजी एक्सई और सीएनजी एक्सएम की कीमतों में ₹5,000, सीएनजी XT की कीमत में 20,000 रुपये, XZ की कीमत में ₹7,000 और XZ+ DT सीएनजी की कीमतों में ₹8,000 की बढ़ोत्तरी हुई है.


यह भी पढ़ें :- 79 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, एम्पीयर के इस स्कूटर से होगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI