Tata Tiago: टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो को भारतीय बाजार में 2016 में लॉन्च किया था. इसके बेहतर माइलेज और डिजाइन के चलते इसने ग्राहकों को अपनी तरफ खीचना शुरू कर दिया और देखते ही देखते ये कार घरेलू बाजार में पॉपुलर कार बन गयी. अब इस कार ने 5,00,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छू लिया.
15 महीने में 1 लाख का आंकड़ा पार
कंपनी की तरफ स यदि गयी जानकारी के मुताबिक, इस कार ने 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा 15 महीने के भीतर ही पार कर लिया था. कंपनी अपनी इस कार की मैन्युफैक्चरिंग सानंद गुजरात में करती है, जोकि इसका होम ग्राउंड है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 6 वेरिएंट में करती है और अपनी इस कार की बिक्री 5.59 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 8.11 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत पर करती है.
इन पावर ट्रेन के साथ उपलब्ध है टियागो
टाटा टियागो कार कई पॉवरट्रेन में उपलब्ध है, जिसमें पेट्रल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक शमिल हैं. इसके अलावा टाटा टियागो एनआरजी वेरिएंट पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.
सबसे ज्यादा ग्राहक शहरी क्षेत्र से
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, इस कार की 60 प्रतिशत बिक्री शहरी क्षेत्र में होती है और 40 प्रतिशत बिक्री ग्रामीण क्षेत्र में. इसके अलावा टाटा टियागो को महिला ड्राइवर की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है, जिसमें तकरीबन 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. वहीं इस कार को खरीदने वाले 71 प्रतिशत ग्राहक नए हैं, जिन्होंने अपनी पहली कार खरीदी है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में टाटा टियागो से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में ग्रैंड आई10 नियोस, मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसी हैचबैक कारों से होता है.
AC Cabin in Trucks: ट्रक ड्राइवर्स के लिए खुशखबरी, सरकार के इस फैसले से गर्मी में भी सफर होगा कूल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI