नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz के लॉन्च के साथ ही तीन फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किये, कंपनी ने Tata Tiago, Tigor और Nexon के फेसलिफ्ट वर्जन BS6 कंप्लायंट इंजन के बाजार में उतारे, जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में.


Tigor और Tiago फेसलिफ्ट के फीचर्स और कीमत


टाटा मोटर्स ने Tigor और Tiago के फेसलिफ्ट वर्जन को नयापन देने की कोशिश की है. कंपनी ने इनके फ्रंट में नई ग्रिल और नया बम्पर दिया है जिससे ये दोनों ही कारें अब ज्यादा भीतर नजर आती हैं. इसके अलावा दोनों कारों के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किये गये हैं.


इनमें अब नया 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है जोकि ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. दोनों मॉडल पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर से लैस है. इंजन की बात करें तो दोनों कारों में 1.2 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन लगाया है, जोकि 5 स्पीड मैन्युअल और AMT के साथ हैं. यह इंजन 86 bHP की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जानकारी के लिए बता दें कि अब इन दोनों मॉडल्स में 1.05 लीटर डीजल इंजन नहीं मिलेगा.


कीमत की बात करें तो नई Tiago की कीमत 4.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है, जबकि नई Tiago की कीमत 5.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.


टाटा Nexon फेसलिफ्ट की कीमत और फीचर्स


नई फेसलिफ्ट Nexon में इस बार ज्यादा बदलाव देखने को मिलते हैं, कंपनी ने इसमें पहले वाले ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन को शामिल किया है पर ये दोनों ही BS6 में अपग्रेड हुए हैं. इसके अलावा दोनों इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन से लैस हैं. कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किये हैं. अब Nexon फेसलिफ्ट में नई फ्रंट ग्रिल दी गई है, इसके साथ ही इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. नई Nexon की कीमत 6.95 लाख रुपये (पेट्रोल) से 8.45 लाख (डीजल) रखी गई है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI