Tata Tiago XZ+ vs Tata Punch Adventure: भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारें दिन प्रतिदिन बेहतरीन होती जा रहीं हैं, जिसके कारण कंपनी की कारों पर लोगों का भरोसा भी बहुत बढ़ गया है, और इनकी बिक्री भी खूब होती है. आज हम बात करेंगे टाटा मोटर्स की दो ऐसी कारों के बारे में जिनकी कीमत में बहुत मामूली अंतर है लेकिन इनकी खासियतों में काफी अंतर है. ये कारें हैं Tata Tiago का XZ+ वेरिएंट और टाटा पंच का Adventure वेरिएंट. तो चलिए देखते इन कारों का कंपेरिजन. 


कितनी है कीमत?


Tata Punch Adventure के मैनुअल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6,69,900 रुपये, जबकि इसके एएमटी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7,29,900 रुपये है. 


Tata Tiago XZ+ के मैनुअल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6,82,900 रुपये, जबकि इसके एएमटी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7,37,900 रुपये है.    


दोनों में है समान इंजन


टाटा ने टियागो और पंच दोनों में ही एक समान इंजन का इस्तेमाल किया है. इन दोनों में एक 1.2-L, 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 PS की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इन दोनों ही कारों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. 


डायमेंशन


Tata Punch Adventure की लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742mm, ऊंचाई 1615mm, व्हीलबेस 2445mm, ग्राउंड क्लियरेंस 187mm है और इसमें 366L का बूट स्पेस मिलता है.     


Tata Tiago XZ+ की लंबाई 3765mm, चौड़ाई 1677mm, ऊंचाई 1535mm, व्हीलबेस 2400mm, ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है और इसमें 242L का बूट स्पेस मिलता है. 


फीचर्स कंपेरिजन


दोनों ही कारों में फॉलो-मी-हेडलैम्प, एबीएस के साथ ईबीडी, USB चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टिल्ट स्टीयरिंग, 4-स्पीकर, डुअल फ्रंट एयरबैग, फोन कंट्रोल, हीटर के साथ एसी,  डे/नाइट IRVM, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल साइड मिरर, Isofix चाइल्ड सीट एंकर, सेंट्रल लॉकिंग, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और 
पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


इनके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, LEDs डीआरएल, 4-ट्वीटर, रियर वाइपर और वॉशर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर पार्किंग कैमरा, अलॉय व्हील और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स सिर्फ Tata Tiago XZ+ में मिलते हैं.  


इन फीचर्स के अलावा Tata Punch Adventure में डोर/व्हील आर्च, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, ब्रेक स्वे कंट्रोल, दो एक्स्ट्रा ट्वीटर, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, 90-डिग्री ओपनिंग डोर, LED इंडिकेटर्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं. 


कौन सी है बेस्ट?


Tata Tiago XZ+ में Tata Punch Adventure की तुलना में अधिक आराम और  फीचर्स मिलते हैं, और इस हिसाब से टिआगो अच्छा विकल्प है, वहीं पंच में आपको कुछ फीचर्स की कमी के साथ एक एसयूवी लुक और बेहतर इंटीरियर क्वालिटी देखने को मिलता है.


यह भी पढ़ें :-


Rain Driving Tips: बारिश में कम काम करते हैं गाड़ियों के ब्रेक, नुकसान से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स


BYD Electric: कल आ रही है बीवाईडी ऑटो 3 ईवी, इन इलेक्ट्रिक कारों को देगी तगड़ी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI