नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टिगोर (Tigor EV) को ग्राहकों का सपोर्ट लगातार मिल रहा है. भारतीय कार बाजार में पिछले साल अप्रैल से दिसंबर तक जितनी भी मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई उनमें से टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक टिगोर (Tigor EV) सबसे आगे रही.देश में अप्रैल-दिसंबर 2019 के बीच कुल 1,554 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुईं. इस अवधि में टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक टिगोर की 669 यूनिट्स को बेचा. इस समय भारत में महिंद्रा और हुंडई की इलेक्ट्रिक कारें बिक रही हैं.


विस्तार से बात करें तो भारत में बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में महिंद्रा e-Verito दूसरे नंबर पर रही. महिंद्रा ने अप्रैल-दिसंबर 2019 के बीच 563 महिंद्रा e-Verito की बिक्री की थी.  इसके अलावा इसी दौरान हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कोना की 292 यूनिट्स को सेल कर दिया. जबकि महिंद्रा ने e20 की कुल 30 यूनिट्स की बिक्री की.


टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक के फीचर्स


टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक में XE+, XM+ और XT+ समेत तीन वेरियंट्स मिलते हैं. यह कार 30 शहरों में उपलब्ध है. टाटा टिगोर में 21.5kWh बैटरी पैक दिया गया है. डीसी 15kW फास्ट चार्जर के साथ कार की 80 फीसदी बैटरी सिर्फ 90 मिनट में चार्ज हो जाती है. हालांकि, स्टैंडर्ड AC वॉल सॉकेट के साथ 80 फीसदी बैटरी चार्जिंग में 6 घंटे का समय लगता है.


सेफ्टी के लिए इसमें एयर बैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड है. आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक Tigor को शुरुआत में गवर्नमेंट फ्लीट के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन पिछले साल इसे पर्सनल यूज के लिए लॉन्च कर दिया गया था. फुल चार्ज होने पर यह कार 213 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इस रेंज को ARAI ने सर्टिफाई किया है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI