टाटा मोटर्स MPV और SUV सेगमेंट में कई कारें लॉन्च करने जा रही है. इन कारों की कीमत लगभग आठ लाख से 20 लाख के बीच हो सकती है. कंपनी ने Tata Epiq, Tata Taureo और Tata Spyk नाम के तीन नए मॉडल कंपनी ने ट्रेडमार्क कराए हैं. हालांकि, इनमें से कौनसा मॉडल एसयूवी और एमपीवी है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.


ये कारें भी होंगी लॉन्च
इसके अलावा टाटा मोटर्स मिड साइज सेडान भी लॉन्च कर सकती है, जिसे अल्फा प्लैटफॉर्म पर डेवलप करने की अटकलें चलने लगी हैं. नेक्स्ट जेनरेशन Tata Nexon, Tata Tiago और Tata Tigor जैसी कारें भी इसी अल्फा प्लैटफॉर्म पर डेवलप की जाएंगी. इन कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में चेंज देखे जा सकते हैं. खबरें हैं कि Tata Epiq और Tata Spyk में से कोई एक मॉडल इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कंपनी Altroz EV, Blackbird EV और HBX EV जैसी कारें भी बाजार में उतार सकती है.


Tata Hornbill
वहीं टाटा अगले साल मई में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Hornbill भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसे पॉप्युलर अल्फा मॉडल पर तैयार किया है. इस कार में 1.2 लीटर naturally aspirated पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है. इसे 1.2 लीटर turbo पेट्रोल मीटर के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है.


इन कारों से होगा मुकाबला
Tata की इन कारों का मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Seltos और Hyundai Creta समेत अन्य पॉप्युलर कारों से होगा. Kia Seltos और Hyundai Creta अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं.


ये भी पढ़ें


दिवाली पर घर लाएं नई कार, जानिए फेस्टिवल सीजन नें लॉन्च हुईं टॉप 5 कारें

इस दिवाली मारुति की कारों पर मिल रही भारी छूट, ये कंपनी भी दे रही डिस्काउंट, जानें क्या हैं ऑफर्स

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI