Tata Nexon iCNG and EV Dark edition: 1 से 3 फरवरी, 2024 तक दिल्ली में भारत मोबिलिटी एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है. इसी एक्सपो में टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर नेक्सन के दो नये वेरिएंट पेश करने वाली है, जिसमें नेक्सन iCNG और नेक्सन ईवी डार्क एडिशन शामिल हैं. फिलहाल, Nexon कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, पिछले महीने भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी है. इन अपकमिंग ट्रिम्स के साथ नेक्सन अब एक वाइड रेंज के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. नेक्सन CNG कॉन्सेप्ट के डिजाइन और स्टाइल की बात करें तो काफी हद तक ICE-पावर्ड वर्जन से मिलता जुलता है, जिसे पिछले साल मिड-लाइफ अपडेट मिला है.
Nexon iCNG को फिलहाल एक कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया जाएगा. इसके अलावा इसमें टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन के साथ-साथ ट्विन सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, इसी तकनीक का प्रयोग अन्य कारों में भी देखने को मिलेगा. इसलिए Nexon पहली टर्बो पेट्रोल सीएनजी कार है, जिसमें दो टैंक हैं, बता दें कि बूट स्पेस से समझौता नहीं किया गया है, पर्याप्त जगह मिलेगी. टाटा की अन्य सीएनजी कारों की तरह, सीएनजी मोड में भी डायरेक्ट स्टार्ट के लिए सिंगल ईसीयू दिया गया है.
दूसरी नई कार Nexon EV डार्क एडिशन होगी. नई नेक्सन इलेक्ट्रिक कार भारत में ईवी के मामले में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और अब इसमें नया वर्जन में डार्क एडिशन भी उपलब्ध होगा. डार्क एडिशन नेक्सन ईवी में 16 इंच ब्लैक अलॉय, चारकोल ब्लैक एक्सटीरियर और बम्पर पर पियानो ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है. इसमें वेलकम और गुडबाय सीक्वेंस के साथ एलईडी लाइट बार और स्टैंडर्ड नेक्सन ईवी के साथ आने वाले अन्य सभी फीचर्स वैसे ही जारी रहेंगे.
इंटीरियर की बात करें तो आल-ब्लैक लेदरेट सीट्स और डार्क लोगो के साथ आएगी. नेक्सन ईवी डार्क वेरिएंट 40.5 kWh बैटरी पैक पर लॉन्ग रेंज बैटरी वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें -
बजाज ने लॉन्च किया 2024 पल्सर N150 और पल्सर N160, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI