Tata Electric SUV Cars: टाटा मोटर्स आने वाले समय के लिए अपनी कारों में बड़े बदलाव के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है. जिसकी झलक ऑटो एक्सपो में देखने को मिली. टाटा ईवी कारों के मामले में बाकी वाहन निर्माताओं के लिए तगड़ा मुकाबला देने के लिए, प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV स्पेस में विस्तार करना चाहती है.


इलेक्ट्रिक एसयूवी सिएरा डिजाइन 


टाटा की प्रीमियम एसयूवी सिएरा को बॉक्सी लुक के साथ पेश किया गया है. वहीं, इसमें चार दरवाजे दिए गए हैं. इसका एक्सटीरियर डिज़ाइन इस एसयूवी को कॉन्सेप्ट लुक देता है. टाटा अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी सिएरा को अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर पेश करेगी.


टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक एसयूवी 


ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा की एक और बड़ी पेशकश, टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक एसयूवी रही. हालांकि टाटा जिस तरह से अपनी कारों को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश कर रही है. उसे देखते हुए इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट के आने की उम्मीद पहले से की जा रही थी. क्योंकि इसका प्लेटफार्म तैयार होने की वजह से कंपनी इसका उत्पादन जल्दी कर सकती है. हैरियर इलेक्ट्रिक एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव के साथ, डुअल मोटर लेआउट दिया गया है. जबकि ये डीजल हैरियर में नहीं मिलता. 


टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक डिजाइन 


हैरियर इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिक कार वाले एलिमेंट्स का ही प्रयोग किया गया है. जिसमें फ्रंट बंपर लुक और नए अलॉय व्हील शामिल हैं. जबकि इसके केबिन में वर्तमान हैरियर की तुलना में बहुत बड़ी स्क्रीन दी गयी है. हम उम्मीद करते हैं, कि हैरियर ईवी पहले आएगी. जबकि सिएरा ईवी बाद में लॉन्च की जा सकती है. 


अपनी इन दोनो इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ, टाटा मोटर्स प्रीमियम ईवी क्षेत्र को टारगेट कर रही है. जिससे टाटा ऑटो बाजार में अपनी हिस्सेदारी को और बढ़ा सके. टाटा की इन दोनों ही एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव के साथ, प्रीमियम ईवी टेक्नोलॉजी फीचर दिए जायेंगे. लेकिन बड़ा सवाल ये है, कि मौजूदा डीजल एसयूवी लाइन-अप के साथ के साथ टाटा अपनी इन दोनों एसयूवी को की जगह पर रखेगी. 


हालांकि, यह स्पष्ट है कि टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में अपनी कई लॉन्चिंग के साथ लाइमलाइट चुरा ली. क्योंकि ऑटो एक्सपो में नये वाहनों की पेशकश में टाटा बाकी वाहन निर्माता कंपनियों से आगे रही. 
यह भी पढ़ें-


Auto Expo 2023: लंबा इंतजार कराने के बाद मारुति ने आखिर पेश कर ही दी ये कार, जानें इसमें क्या-क्या खूबियां हैं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI