Tata Upcoming Cars: टाटा मोटर्स ने देश में चल रहे ऑटो एक्सपो में अपनी जबरदस्त लुक वाली एसयूवी कार, टाटा कर्व को पेश कर दिया. टाटा की ये कार जल्द ही बाजार में देखने को मिल सकती है. क्योंकि कंपनी इसे एक बार पहले भी मीडिया के सामने पेश कर चुकी है. लेकिन, अब इसे ICE इंजन के साथ अधिक तैयारी के साथ पेश किया है.


टाटा कर्व एसयूवी डिजाइन


टाटा कर्व एसयूवी को कंपनी ने कूपे वाली अवधारणा को बनाए रखा गया है. लेकिन ये कार (टाटा कर्व) अभी भी SUV कूप जैसी स्टाइलिंग के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली दिखाई देती है. इसमें पहियों के ऊपर बड़े मेहराब और सीधे कंधे इसे प्रॉपर एसयूवी बनाते हैं. वहीं, इसे पीछे से देखने पर स्पोर्टी डिजाइन का अहसास होता है. इसमें स्लिम एलईडी लैंप चारो तरफ से ग्रिल से घिरे हुए हैं. जबकि इसकी पीछे की तरफ से उठी हुई ढलान वाली छत इसमें स्पोर्टी एसयूवी का एहसास दिलाती है.


टाटा कर्व एसयूवी इंटीरियर


टाटा कर्व में इंटीरियर मिनिमलिस्ट वाइब और ट्विन स्क्रीन के साथ, इलेक्ट्रिक वेरिएंट के जैसा दिया गया है. स्लोपिंग रूफलाइन के बावजूद इस कार में स्पेस की कोई कमी नजर नहीं आती. वहीं, ये कार टाटा की प्रीमियम एसयूवी की लिस्ट में शामिल होगी. खास बात ये है, कि ये कार टाटा की मौजूदा फ्लैगशिप कार टाटा सफारी के ऊपर रखी जाएगी.


टाटा कर्व एसयूवी इंजन


एक एसयूवी कूपे होने के नाते, इस कार का डिजाइन कुल मिलाकर काफी आकर्षक है. वहीं, इस कार में एक नया टर्बो पेट्रोल दिया जायेगा. जो भविष्य में आने वाली एसयूवी कारों के लिए एक बेस का काम करेगा. टाटा अपनी इन दोनों कारों को 2024 में लेकर आएगी. जिनमें इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों वर्जन मौजूद होंगे.


यह भी पढ़ें-


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI