दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अमेरिकी कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने घोषणा की है कि अब आप दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन से टेस्ला की गाड़ियां भी खरीदी जा सकेंगी. टेस्ला ने पिछले दिनों बताया था कि कंपनी ने बिटक्वाइन में 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. इसके बाद बिटकॉइन की कीमतों में उछाल देखा गया.
एलन मस्क ने किया ऐलान
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर ऐलान किया कि कंपनी बिटकॉइन से आप टेस्ला की कार खरीद सकते हैं. बता दें कि हाल ही में मस्क ने ये ऐलान किया था कि टेस्ला ने इलेक्ट्रिक कारों का पेमेंट बिटकॉइन से किया जा सकेगा. एलन मस्क ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि बिटकॉइन का पेमेंट अमेरिका के बाहर के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी केवल पेमेंट के लिए इंटरनल और ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेगी.
टेस्ला को पछाड़ नबंर-1 बनी ये कंपनी
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए टेस्ला नंबर वन मानी जाती रही है लेकिन चीन की एक वाहन निर्माता कंपनी SAIC ने टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी की छोटी इलेक्ट्रिक कार Hong Guang ने लगातार टेस्ला को टक्कर दी है. वहीं अब बिक्री के मामले चीन की इस कंपनी ने छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में टेस्ला को पछाड़ दिया है.
बनी बेस्ट सेलिंग कार
चीनी गाड़ी Hong Guang MINI EV इस साल जनवरी और फरवरी में दुनिया की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बन गई है. अगर बिक्री की बात की जाए ये कार Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक सेडान से भी आगे निकल गई है. इन आंकड़ों के साथ ये कार दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है.
ये भी पढ़ें
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली सबकॉम्पैक्ट SUV, कीमत 10 लाख रुपये से कम
इस बार IPL की ऑफिशियल पार्टनर बनी टाटा की ये कार, इन प्लेयर्स को एक लाख का ईनाम देगी कंपनी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI