Tesla New Car: टेस्ला का ये मॉडल 2024 में नहीं होगा लॉन्च, Elon Musk ने शेयर की जानकारी
Tesla Model Y Facelift: टेस्ला की गाड़ियों को लेकर काफी क्रेज बना रहता है. टेस्ला के Model Y फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग को लेकर भी लोग उत्साहित हैं. वहीं, एलन मस्क ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर जानकारी दी है.
Tesla CEO Elon Musk: टेस्ला इस साल 2024 में Model Y के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च नहीं करेगी. इस बारे में खुद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जानकारी दी है. एलन मस्क ने अपने X अकाउंट के जरिए Model Y फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी के बारे में खुलासा किया और बताया कि इस कार में अभी इंप्रूवमेंट का काम जारी है.
मॉडल Y फेसलिफ्ट नहीं होगी लॉन्च
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर एक शख्स ने मॉडल Y के रीफ्रेश मॉडल के बारे में पूछा. Pejjy नाम के एक सोशल मीडिया यूजर एलन मस्क के लिए लिखा कि 'ऐसे रुमर्स चल रहे हैं कि अगले महीने तक टेस्ला मॉडल Y का रीफ्रेश मॉडल बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन मुझे इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है'.
इस व्यक्ति के सवाल के जवाब में एलन मस्क ने लिखा कि 'नहीं, मॉडल Y रीफ्रेश इस साल नहीं आएगा. मैं ये बताना चाहता हूं कि टेस्ला अभी इस कार में अपडेट कर रही है और अभी इसमें कम-से-कम छह महीने का समय लग सकता है'.
No Model Y “refresh” is coming out this year.
— Elon Musk (@elonmusk) June 9, 2024
I should note that Tesla continuously improves its cars, so even a car that is 6 months newer will be a little better.
भारत नहीं आए एलन मस्क
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस साल अप्रैल महीन में भारत भी आने वाले थे और इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले थे. लेकिन अपनी जरूरी इनवेस्टर मीटिंग के चलते एलन मस्क ने अपनी भारत यात्रा को स्थगित कर दिया था. एलन मस्क की भारत यात्रा को लेकर टेस्ला कारों के भारत आने की बात भी तेजी से उठने लगी थी.
टेस्ला के आने की उम्मीद बरकरार
एलन मस्क ने हाल ही में भारत के साथ काम करने को लेकर एक बार फिर अपनी इच्छा जाहिर की है. टेस्ला के सीईओ ने 7 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की बधाई दी. इसी के साथ ही एलन मस्क ने लिखा कि 'मैं भारत के साथ अपनी कंपनी के काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं'.
Congratulations @narendramodi on your victory in the world’s largest democratic elections! Looking forward to my companies doing exciting work in India.
— Elon Musk (@elonmusk) June 7, 2024
ये भी पढ़ें
2024 BMW X5 रिव्यू, शानदार परफॉर्मेंस के साथ सिंगल चार्जिंग में मिलेगी 900 किमी की रेंज