आ गई Elon Musk की बिना ड्राइवर दौड़ने वाली टैक्सी, जानें AI से कैसे करेगी काम?
Elon Musk Robo Taxi Project: एलन मस्क आज Warner Bros Hollywood Studio में अपनी नई रोबोटैक्सी को पेश करेंगे. रोबोटैक्सी का संचालन टेस्ला के ऑटो-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर पर काम करेगा.
Tesla CEO Elon Musk Robotaxi: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क आज यानी गुरुवार (9 अक्टूबर) को रोबोटैक्सी से पर्दा उठाने वाले हैं. ये रोबोटैक्सी कोई छोटी-मोटी कार नहीं है बल्कि कंपनी का नया मॉडल है, जो कि बिना किसी ड्राइवर के ही क्रूज कर पाएगा. एलन मस्क ने अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा है कि उनकी रोबोटैक्सी के प्रोडक्शन वर्जन को साइबरकैब के नाम से जाना जाएगा.
टेस्ला की तरफ से कार मालिकों को एक प्लेटफॉर्म राइड हेलिंग नेटवर्क दिया जाएगा, जिसमें वो ऑटोमैटिक कैब के रूप में पैसे कमा सकेंगे. खबर यह भी है कि इसके लिए टेस्ला Uber और Airbnb के साथ हाथ मिला सकती है.
आज पेश करेंगे नई रोबोटैक्सी
एलन मस्क आज Warner Bros Hollywood Studio में अपनी नई रोबोटैक्सी को पेश करेंगे. रोबोटैक्सी के संचालन की बात की जाए तो इसमें टेस्ला का ऑटो-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर काम करेगा जोकि कारों को चलाने के लिए कैमरे और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है.
एलन मस्क को उम्मीद है कि वो इन रोबोटैक्सी के जरिए कम खर्च में ही अच्छा समाधान ला पाएंगे. इसके अलावा बड़ी चीज यह है कि लागत को कंट्रोल के लिए कंपनी ने कैमरे के अलावा सेंसर से भी दूर रहने का फैसला लिया है.
इससे पहले दी थी ये जानकारी
मस्क ने 2019 में इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें विश्वास है कि कंपनी अगले साल तक रोबोटैक्सियों का संचालन शुरू कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि अब कंपनी रोबोटैक्सी की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है. मार्केट में एकमात्र अल्फाबेट वेमो ऐसा फर्म है जोकि बिना ड्राइवर वाली रोबोटैक्सी का संचालन करता है. यूजर्स टेस्ला की रोबोटैक्सी को लेकर पहले ही अपनी खुशी जाहिर कर चुके हैं. इससे पहले एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया था कि वाह, बिना स्टीयरिंग व्हील के टेस्ला को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें:-
10 हजार रुपये में अपने नाम करें Bajaj की ये किफायती बाइक! मिलेगा दमदार माइलेज