Elon Musk का अजूबा! बिना ड्राइवर के 20 लोगों को लेकर चलेगी ये गाड़ी, लुक और फीचर्स भी जबरदस्त
एलन मस्क ने Robovan और रोबोटैक्सी के अलावा इस इवेंट में एक रोबोट भी लॉन्च किया है जोकि आने वाले समय में एक रिवॉल्यूशन ला सकता है. Robovan में सामान ले जाने के लिए पर्याप्त स्पेस भी दिया गया है.
Tesla CEO Elon Musk Robovan: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने दुनिया के सामने ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी पेश कर दी है. बड़ी बात यह है कि एलन मस्क इस रोबोटैक्सी में सफर करते हुए भी नजर आए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नजर आई वीडियो में एलन मस्क रोबोटैक्सी में है, जिसके दरवाजे खुद ही खुल जाते हैं और साथ ही बिना स्टीयरिंग व्हील और बिना पैडल के टेस्ला की यह कार सड़क पर दौड़ती नजर आई.
क्या है Robovan में खास?
लॉस एंजिल्स में हुए टेस्ला के रोबो इवेंट में एलन मस्क ने इस रोबोटैक्सी के अलावा Robovan को भी पेश किया जोकि एक ऑटोनोमस व्हीकल है. इस Robovan की खास बात यह है कि इसमें एक साथ 20 लोग सफर कर पाएंगे और साथ ही इसमें सामान ले जाने के लिए पर्याप्त स्पेस भी दिया गया है. एलन मस्क के मुताबिक, Robovan को निजी और सार्वजनिक इस्तेमाल के अलावा स्कूल बस, कार्गो और आरवी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
Robovan seats 20 & can be adapted to commercial or personal use – school bus, RV, cargo pic.twitter.com/CtjEfcaoHI
— Tesla (@Tesla) October 11, 2024
टेस्ला के इवेंट में रोबोट भी किया गया लॉन्च
Robovan का लुक-डिजाइन और फीचर्स काफी जबरदस्त हैं. Robovan और रोबोटैक्सी के अलावा टेस्ला ने इस इवेंट में एक रोबोट भी लॉन्च किया जोकि आने वाले समय में एक रिवॉल्यूशन ला सकता है. रोबोटैक्सी की बात की जाए तो यह एक ऑटोमेटिक व्हीकल है, जिसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है. इस गाड़ी में एक छोटा केबिन दिया गया है.
टेस्ला की इस कार में दो लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. इस गाड़ी का डिजाइन भविष्य में आने वाले व्हीकल्स को देखते हुए तैयार किया गया है. अभी इसके केवल प्रोटोटाइप को मार्केट में पेश किया है. इस रोबोटैक्सी को किसी मोबाइल फोन की तरह वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
2.5 लाख रुपये से भी कम कीमत में आई KTM की ये बाइक, अपडेट्स के साथ मिला नया लुक