इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी टेस्ला ने अनाउंस किया है कि उन्होंने एक मिलियन कारों का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है. ऐसा करने वाली टेस्ला दुनिया की पहली कंपनी बन गई है. इस बारे में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की है और टेस्ला की टीम बधाई भी दी.


यह आंकड़ा छूने वाली पहली कंपनी बनी टेस्ला


आपको बता दें कि टेस्ला लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारों की श्रेणी में ऐसा करने वाली पहली कंपनी बन गई है. 2003 में शुरु हुई टेस्ला की इस उपलब्धि पर सीईओ एलन मस्क ने पूरी टीम को ट्वीट कर के बधाई दी. यह उपलब्धि टेस्ला ने 2020 के पहले ही क्वार्टर में हासिल कर ली है. रिपोर्टों के अनुसार टेस्ला अपनी लेटेस्ट ई-कार की शिपिंग इस माह के अंत तक शुरू कर सकती है. वहीं टेस्ला की साइबर ट्रक का प्रोडक्शन 2021 में शुरू होने की संभावना है.


गौरतलब है कि टेस्ला की शुरूआत 2003 में सिलकॉन वैली से हुई थी. फिलहाल टेस्ला की Model S, Model 3, Model X और Model Y कारें बाजार में हैं. कारों के अलावा अन्य ई-उत्पादों पर भी काम करती है. साथ ही टेस्ला एनर्जी स्टोरेज पर भी काम करत है.


दुनिया भर में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों में अब इलेक्ट्रिक कारों के प्रति रुझा बढ़ रहा है. इसीलिये टेस्ला के अलावा अन्य कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी हुई हैं. टेस्ला की कारों को ग्लोबल मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है. टेस्ला की कारों में माइलेज के अलावा स्पीड का भी खासा ध्यान रखा गया है. टेस्ला को टक्कर देने के लिए बीएमडब्लयू जैसी कंपनी की भी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें मैदान में हैं. भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों का बाजार धीरे-धीरे पकड़ बना रहा है. लेकिन अधिक कीमतों की वजह से आम लोगों की पहुंच से थोड़ा दूर है.


यहां पढ़ें


कोरोना: देश में संक्रमित लोगों की संख्या 73 हुई, हरियाणा में महामारी घोषित 


IPL: 15 अप्रैल तक कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा आईपीएल, कोरोना वायरस के चलते वीजा रद्द 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI