Tesla Cybertruck Explosion: टेस्ला साइबरट्रक पर बड़ा हमला हुआ है. ये हमला लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर हुआ. फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे को लेकर लास वेगास पुलिस का कहना है कि ये अटैक AI के साथ ChatGPT के इस्तेमाल से किया गया है.






Elon Musk ने क्या कहा?


साइबरट्रक में हुए इस हमले के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि वाहन में पहले से ही विस्फोटक पदार्थ और गैस के कनस्तर मौजूद थे, जिनकी वजह से धमाका हुआ. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि साइबरट्रक में कोई खराबी नहीं थी. टेस्ला के सीईओ का कहना ये भी एक काफी बड़े हादसे को रोकने में इस साइबरट्रक ने मदद भी की. एलन मस्क इस हादसे की जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं. मस्क ने टेस्ला चार्जिंग स्टेशन से सभी जरूरी जानकारी और वीडियो फुटेज भी पुलिस को दी है.


जांच में जुटी पुलिस


टेस्ला साइबरट्रक को डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर तक लाने वाले ड्राइवर की पहचान हो गई है. उसका नाम Matthew Livelsberger है. ड्राइवर पर आतंकवादी घटना के तरत कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में FBI दूसरी घटनाओं से भी लिंक जोड़ने की कोशिश कर रही है.


टेस्ला साइबरट्रक (Tesla Cybertruck)


टेस्ला साइबरट्रक ऑटोमेकर्स का नया मॉडल है. इसकी कीमत 82,235 डॉलर से शुरू है. अब इसके इलेक्ट्रिक पिकअप को लाने की तैयारी भी की जा रही है, जिसका बेस प्राइस 39,900 डॉलर रखा जा सकता है. साइबरट्रक में 100 hp डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) के साथ दी गई है. इससे 834 hp की पावर मिलती है. इस Beast की रफ्तार इतनी तेज है कि 2.6 सेकंड में ही 60 mph की स्पीड तक पहुंच सकता है.



यह भी पढ़ें


85 हजार रुपये तक सस्ती मिल रही है ये इलेक्ट्रिक कार, नए साल में मिल रहा धमाकेदार ऑफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI