Tesla Cybertruck Delivery: टेस्ला के मोस्ट अवेटेड साइबरट्रक की कीमत सामने आ गयी, जोकि 60,990 डॉलर (लगभग 51 लाख रुपए) से शुरू होती है. ये कीमत 2019 में सीईओ एलन मस्क द्वारा बताई गई कीमत से लगभग 50% ज्यादा है. जिसके चलते इसकी पहुंच सेलेक्टिव ग्राहकों तक ही हो सकेगी. 


रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इसके तीन वेरिएंट हैं. जिनकी कीमत लगभग 51 लाख रुपए से लेकर 83 लाख रुपए के बीच रखी गयी है. मस्क ने अपने इस साइबरट्रक को, ट्रक से भी ज्यादा बेहतर और स्पोर्ट्स कार से भी तेज़ बताया है. साथ ही उन्होंने स्टेज पर साइबरट्रक चलाकर भी दिखाया और बाद में ऑस्टिन, टेक्सास में एक प्रोग्राम में कुछ ग्राहकों को इसे सौंपा. मस्क ने इसकी डिजाइन के बारे में बात करते है कहा, कि ये भविष्य की चीज है, जो भविष्य के जैसे ही दिखेगी. 




अगले साल आएगा ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट 


साइबरट्रक की कीमतें टेस्ला की वेबसाइट पर लिस्टेड कर दी गयी हैं. वहीं इसका हाई परफॉरमेंस वेरिएंट 'साइबरबीस्ट' अगले साल उपलब्ध हो जायेगा, जोकि ऑल-व्हील ड्राइव ट्रिम के साथ भी होगा. जिसकी शुरुआती कीमत 66 लाख के आस पास देखने को मिल सकती है और लगभग 51 लाख की संभावित शुरुआती कीमत में इसका रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट भी 2025 में उपलब्ध हो जायेगा. 


2019 में किया था एलान 


मस्क ने 2019 में साइबरट्रक के लगभग 40,000 डॉलर (लगभग 33 लाख ) में बिकने की संभावना जताई थी. इस्क्के बाद दस लाख से ज्यादा ग्राहकों ने 100 डॉलर के साथ इसकी बुकिंग कर डाली. जिसके आने में लगभग चार साल लग गए. 


टेस्ला का ये पहला नया मॉडल है, जो कंपनी की साख को बरकरार रखने के लिए जरुरी है. खासकर ऐसे समय में जब कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) सेगमेंट में अस्थिर डिमांड से जूझ रही है. साइबरट्रक बिक्री बढ़ाने में अहम रोल निभा सकता है. 




जबरदस्त रेंज


साइबरट्रक का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला वेरिएंट लगभग 547 किमी तक की दूरी तय कर सकता है, ये रेंज एक्सटेंडर या एक्स्ट्रा बैटरी पैक के साथ है. जो इसकी रेंज को और बढ़ने में मदद करेगा. 2019 में मस्क ने इसके सिंगल चार्ज पर 800 या इससे ज्यादा रेंज देने में सक्षम होने की बात कही थी. साथ ही मस्क ने टेस्ला साइबरट्रक के 2025 में हर साल लगभग 250,000 यूनिट्स के उत्पादन तक पहुंचने की संभावना जाहिर की. 




इनसे होगा मुकाबला 


साइबरट्रक फोर्ड F150 लाइटनिंग, रिवियन ऑटोमोटिव R1T और जनरल मोटर्स हमर ईवी के साथ मुकाबला करेगा. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin

यह भी पढ़ें- Shopping Guide: गाड़ी के लिए टायर खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का रखना ध्यान, चूना लगने से बच जायेंगे!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI