Tesla नहीं बना पाएगी अतिरिक्त इलेक्ट्रिक कारें, जानें- एलन मस्क ने क्या वजह बताई
Tesla Electric Cars: एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर को दिए रिप्लाई में अतिरिक्त इलेक्ट्रिक कारें नहीं बना पाने के पीछे के कारण का खुलासा किया है.
![Tesla नहीं बना पाएगी अतिरिक्त इलेक्ट्रिक कारें, जानें- एलन मस्क ने क्या वजह बताई Tesla electric cars production affected Elon Musk chip crisis battery cell supply shortage Tesla नहीं बना पाएगी अतिरिक्त इलेक्ट्रिक कारें, जानें- एलन मस्क ने क्या वजह बताई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/cc1066f19937c81f20ee8a487c14b826_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk On Tesla Electric Cars Production: टेस्ला मोटर्स अतिरिक्त इलेक्ट्रिक कारें बनाने की स्थिति में नहीं है. कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है. ट्वीट में एलन मस्क ने अतिरिक्त इलेक्ट्रिक कारें नहीं बना पाने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया. दरअसल, कार बनाने के लिए कुछ जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित है, जिसके कारण उत्पादन पर असर पड़ा है.
चिप और बैटरी सेल की कमी
टेस्ला अल्पावधि में चिप आपूर्ति और लंबी अवधि में सेल आपूर्ति की कमी से जूझ रही है. मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि कंपनी आपूर्ति श्रृंखला संकट के कारण मात्रा में अतिरिक्त वाहनों का उत्पादन नहीं कर सकती है. उन्होंने यह एक ट्विटर यूजर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा. मस्क से टेस्ला सेमी के प्रोडक्शन के बारे में सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'उस पर बहुत अधिक जोर न दें, क्योंकि आपूर्ति श्रृंखला संकट के कारण कंपनी मात्रा में अतिरिक्त वाहनों का उत्पादन नहीं कर सकती है.'
एलन मस्क ने ट्विटर यूजर को दिया जवाब
एलन मस्क ने लिखा, "कृपया इसमें बहुत अधिक न पढ़ें. जैसा कि सार्वजनिक रूप से उल्लेख किया गया है, टेस्ला चिप आपूर्ति अल्पकालिक और सेल आपूर्ति लंबी अवधि की वजह से विवश है. दोनों बाधाओं को दूर किए जाने तक मात्रा में अतिरिक्त वाहनों का उत्पादन संभव नहीं है." उनके इस ट्वीट से साफ है कि टेस्ला अतिरिक्त इलेक्ट्रिक वाहन फिलहाल नहीं बना पाएगी. मस्क ने संकेत दिया है कि अगर टेस्ला सेमी की कुछ डिलीवरी होंगी, तो यह कम संख्या में होंगी.
Please don’t read too much into this. As mentioned publicly, Tesla is constrained by chip supply short-term & cell supply long-term.
— Elon Musk (@elonmusk) November 13, 2021
Not possible to produce additional vehicles in volume until both constraints are addressed.
आपूर्ति का जारी रहना जरूरी
मात्रा में अतिरिक्त वाहनों का उत्पादन करने के लिए आपूर्ति श्रृंखला के दोनों मुद्दों को सुलझाने की आवश्यकता है. हालांकि, चिप की कमी की अड़चन प्रत्येक तिमाही के साथ कम होने की संभावना है, यह एक अल्पकालिक समस्या है. लेकिन, प्रमुख चिंता बैटरियों के लिए सेल की आपूर्ति को लेकर बनी हुई है. यह पूरे एक दशक तक बनी रह सकती है और अगर ऐसा हुआ तो इस तरह का संकट सभी ऑटो निर्माताओं के ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण को सीमित कर देगा.
यह भी पढ़ें-
Honda SUV: जल्द भारत आएंगी होंडा की ZR-V और BR-V एसयूवी कारें, जानें इनके बारे में सब कुछ
New Audi Q5 Review: शानदार लुक, लेटेस्ट फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन है ऑडी की ये नई SUV
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)