Tesla Entry in India: मौजूदा समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हिस्सेदारी 2.4 फीसद है, लेकिन दिनोंदिन ईवी के ग्राफ में तेजी देखी जा रही है. ऊपर से भारत में टेस्ला की एंट्री होने जा रही है, जिसके इसे और आगे ले जाने की संभावना के तौर पर देखा जा रहा है. 


टेस्ला के गुजरात में प्लांट लगाने की चर्चा जोरों पर है. इसके साथ साथ कंपनी अगले कुछ सालों में, अपनी गाड़ियों को सड़कों पर भी उतार सकती है. हालांकि, शुरुआत में टेस्ला अपनी कारों को CBU रुट के जरिये लाएगी. कंपनी ने भारत में 2 बिलियन अमरीकी डालर के इन्वेस्टमेंट के साथ अपना प्लांट लगाने की भी घोषणा की है. 


जनवरी 2024 में आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट होने जा रहा है, जिसमें इसकी औपचारिक घोषणा किये जाने के साथ साथ, एलन मस्क के आने की भी उम्मीद की जा रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर टेस्ला की तरफ से इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन अगर टेस्ला लोकल लेवल बैटरी पैक का प्रोडक्शन भी करता है, तो ये स्टेप ईवी सेगमेंट के इकोसिस्टम को बढ़ावा देने का काम करेगा. 


ये भारत में एक बड़े नाम की एंट्री होगी, जो दुनिया के बड़े ऑटो बाजारों में से एक है. साथ ही टेस्ला अपना वादा भी पूरा करने क भी कोशिश करेगी, जो उसने भारत के लिए किया है. टेस्ला भारत में प्रवेश करने और इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार सेगमेंट को बढ़ावा देने के साथ-साथ ईवी सेगमेंट में पैर जमाने के लिए भी उताबली है. 


शुरुआत के लिए हमारी उम्मीद है, कि टेस्ला यहां मॉडल 3 और वाई जैसी कारें CBU रुट से लाएगी. हालांकि मैन्युफैक्चरिंग प्रतिबद्धता के साथ, इम्पोर्ट टैक्स भी कम किया जा सकता है. हाल ही में पेश किया गया मॉडल 3 अपनी रेंज के चलते भारत में लाया जा सकता है, जब तक कि आने वाले सालों में लोकली किफायती उत्पादित होने वाला मॉडल 2 भारत में नहीं आ जाता. 


यह भी पढ़ें :- भारतीय बाजार में नई माइक्रो एसयूवी लाने वाली है किआ, मिल सकता है हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI