Tesla EV: दिग्गज अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफेक्चरर टेस्ला, भारत से इंपोर्ट होने वाले कंपोनेंट्स को दो गुना करने पर विचार कर रही है. जिसकी जानकारी भारत सरकार में मंत्री, पीयूष गोयल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिये साझा की है.
फ़्रेमोंट, कैलिफ़ोर्निया में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का दौरा करने के बाद, केंद्र सरकार में मंत्री पीयूष गोयल ने अपने एक्स पर पोस्ट किया, कि "टेस्ला ईवी सप्लाई चैन में भारतीय से ऑटो कंपोनेंट सप्लायर्स के बढ़ते रुतबे को देखकर गर्व है. साथ ही टेस्ला भारत से आने वाले कंपोनेंट इंपोर्ट को दोगुना करने के रास्ते पर है." हालांकि, इस दौरान पीयूष गोयल की मुलाकात टेस्ला के CEO, एलन मस्क के साथ नहीं हो पायी.
एलन मस्क ने एक्स (ट्विटर) पर जताया खेद
टेस्ला के मुखिया एलन मस्क ने गोयल के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "आपका टेस्ला आना सम्मान की बात है, आज कैलिफोर्निया की यात्रा नहीं कर पाने के लिए मुझे खेद है. लेकिन मैं भविष्य में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं."
पीयूष गोयल 13 से 16 नवंबर तक यूएसए की यात्रा पर हैं, जोकि 13-14 नवंबर, 2023 को तीसरी व्यक्तिगत इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (IPEF) मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे. इसके अलावा वह अपनी यात्रा के दौरान, सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.
अमेरिका पहुंचने के तुरंत बाद, गोयल ने सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री, गान किम योंग से भी मुलाकात की, जिसमें दोनों नेताओं ने भारत और सिंगापुर के बीच आर्थिक साझेदारी को और ज्यादा गहरा करने के लिए अलग अलग क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत की. इसकी जानकारी भी गोयल ने एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “महामहिम से मुलाकात हुई. सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री गान किम योंग ने हमारी आर्थिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए अलग अलग क्षेत्रों में सहयोग में तेजी लाने के तरीकों पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट, जानिए डिजाइन से जुड़ी डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI