Tesla Model 3 और Xiaomi SU7 में क्या है अंतर? परफॉर्मेंस और रेंज में महामुकाबला
Tesla Model 3 and Xiaomi SU7 Electric Car: इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. मॉडल 3 ग्लोबल मार्केट में काफी डिमांड में हैं. वहीं शाओमी SU7 हाल ही में लॉन्च हुई है.
Tesla Model 3 and Xiaomi SU7 Electric Car: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. इस कार की लॉन्चिंग के साथ ही शाओमी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में एंट्री कर दी है. चीन पहले से ही ईवी मार्केट का सबसे बड़ा नाम है. शाओमी की इलेक्ट्रिक कार के आने से कई ईवी निर्माता कंपनियों जैसे कि टेस्ला को कड़ी टक्कर मिल सकती है. टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार Model 3 का ग्लोबल मार्केट में काफी क्रेज है. वहीं टेस्ला अपनी एंट्री लेवल मॉडल 3 को भारत में लाने की तैयारी कर रही है. लेकिन शाओमी SU7 के भारतीय बाजार में आने को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
Model 3 और SU7 का डिजाइन
शाओमी SU7 का ड्रैग कोफिशिएंट 0.195 है. शाओमी की दावा है कि ये अब तक लॉन्च हुई गाड़ियों में सबसे कम ड्रैग कोफिशिएंट है. इस कार का रीयर डिजाइन एस्टॉन मार्टिन कार की तरह नजर आता है. इसमें स्लीक एलईडी टेलबोर्ड लाइट बार और एक एक्टिव रीयर स्पॉइलर इस गाड़ी को ये लुक दे रहा है. टेस्ला की मॉडल 3 में 0.23 Cd का ड्रैग कोफिशिएंट लगा है. वहीं, लंबाई के क्षेत्र में देखा जाए तो, टेस्ला की मॉडल 3, शाओमी SU7 से छोटी है.
परफॉर्मेंस और रेंज का मुकाबला
शाओमी SU7 के तीन वर्जन- स्टैंडर्ड, प्रो और मैक्स मार्केट में हैं. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे 73.6 kWh BYD ब्लेड बैटरी से पावर मिलती है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार 295 hp की पावर जेनेरेट करती है. इस कार की टॉप-स्पीड 210 kmph है. शाओमी SU7 को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 5.28 सेकंड का समय लगता है. शाओमी की ये इलेक्ट्रिक कार 700 किलोमीटर की रेंज देती है और इसे 15 मिनट चार्ज करके ही 350 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है. वहीं इसके मिड-रेंज वेरिएंट में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी रेंज 830 किलोमीटर है. इसका मैक्स वेरिएंट 101 kWh बैटरी पैक के साथ 800 किलोमीटर की रेंज देता है.
टेस्ला मॉडल 3 के दो वर्जन RWD और लॉन्ग रेंज ग्लोबल मार्केट में हैं. RWD एंट्री लेवल वेरिएंट है, जिसमें 50 kWh का बैटरी पैक लगा है. इससे 260 hp की पावर जेनेरेट होती है. इस कार 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 5.8 सेकंड का समय लगता है. इस मॉडल की रेंज 437 किलोमीटर है. केवल 15 मिनट की चार्जिंग में ये कार 282 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए चार्ज हो सकती है. वहीं इसके लॉन्ग रेंज वर्जन 82 kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 549 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें
Mahindra Thar का वेटिंग पीरियड हुआ कम, ग्राहकों को जल्द मिलेंगे अब ये वेरिएंट