(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक सस्ती कार ने यूरोप में Tesla का तोड़ा घमंड! टॉप से 8वें नंबर पर गिरा मॉडल Y, जानें वजह
Tesla Model Y Sales: यूरोप में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Dacia Sandero है, जोकि एक छोटी सी कार है. टॉप पर रहने वाली टेस्ला कार अब 8वें पायदान पर पहंच चुकी है.
Tesla Model Y Sales in Europe: एक टाइम में टेस्ला मॉडल Y यूरोप में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुआ करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. इस बार यूरोप में टेस्ला को बड़ा झटका मिला है. अब यूरोप में टेस्ला मॉडल Y 8वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर रह गई है. यह नतीजे इस साल के पहले 6 महीनों की रिपोर्ट से पता चले हैं. इससे साफ तौर पर पता चलता है कि यहां इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में कमी आई है. यहां अब पेट्रोल-डीजल कारें बाजी मार रही है.
यूरोप में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Dacia Sandero है, जोकि एक छोटी सी कार है. इसके बाद फोक्सवैगन गोल्फ और रेनो क्लियो का नंबर है. अब ऐसा नहीं है कि खाली टेस्ला को ही इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हो. यूरोप में कई दूसरी इलेक्ट्रिक कार कंपनियां भी मुश्किलों का सामना कर रही हैं.
तेजी से आगे बढ़ रही है चीन की कंपनी BYD
यहां तक कि मर्सिडिज बेंज और फोर्ड जैसी दिग्गज कंपनियां भी अपनी योजनाओं पर विचार कर रही हैं. हालांकि दबाव टेस्ला पर इसलिए ज्यादा है क्योंकि ये दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है. चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनियां भी टेस्ला के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है. BYD कंपनी यूरोप में तेजी से आगे बढ़ रही हैं.
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का क्या है कहना?
टेस्ला ने पिछले 6 महीनों के दौरान पिछले साल से 6 फीसदी कम कारें बेची हैं. कीमतें कम करने के बावजूद भी डिमांड पर कोई ज्यादा असर नहीं देखने को मिला है. इस चीज को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि दूसरी कंपनीज की कारें अच्छी ना होने के कारण इलेक्ट्रिक कार मार्केट प्रभावित हुआ है.
यह भी पढ़ें:-
Citroen Basalt: कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में ब्रेजा-बलेनो से कितनी बेहतर है बेसाल्ट?