Tesla का ये मॉडल भारत की सड़कों पर आया नजर, जानें कब होगी लॉन्चिंग
टेस्ला चीफ एलन मस्क ने ऐलान किया था कि इस साल के आखिर तक टेस्ला की कारें भारत में एंट्री करेंगी. अब कंपनी की कारों को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसकी लॉन्चिंग जल्द मानी जा रही है.
अमेरिका की दिग्गज ऑटो कंपनी टेस्ला की भारत में कार लॉन्चिंग को लेकर चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं. दरअसल कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान किया था कि इस साल के आखिर तक टेस्ला की कार भारत में दस्तक दे सकती है. वहीं इस बात पर मोहर तब लगी जब टेस्ला की कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया. टेस्ला की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार Model 3 टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. वहीं अब इसके Model Y भारत की सड़कों पर दौड़ते देखा गया है, जिससे पता चलता है कि ये कारें इस साल भारत में एंट्री कर सकते हैं.
ऐसा है डिजाइन
टेस्ला के Model Y कंपनी के Model 3 के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं. इन दोनों का डिजाइन मिलता जुलता है. जिनमें फ्रंट एंड पर एलईडी हेडलाइट्स, इंटीग्रेटिड डीआरएल शामिल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही Model Y का फ्रंट बंपर मॉडल 3 के मुकाबले थोड़ा अधिक फ्लैट और स्पोर्टियर है. वहीं Model Y के साइड में समान क्रीज के साथ-साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं.
मिलेंगे ये भी फीचर्स
Model Y में 15 इंच का एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सभी फीचर्स के लिए कंट्रोल शामिल हैं. इसके अलावा अन्य फीचर्स में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, हीटेड फ्रंट और रियर सीट्स, एक हाई क्वालिटी से लैस 14-स्पीकर साउंड सिस्टम, HEPA एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम शामिल हैं. खास बात यह है कि Tesla Model Y को 5-सीट के साथ-साथ 7-सीट कॉन्फिगर कर सकते हैं.
ये है टॉप स्पीड
टेस्ला की इस कार की टॉप स्पीड 217 kmph है. ये महज 4.8 सेकेंड में 0-96 kmph की स्पीड पकड़ सकती है. साथ ही Model Y का बैटरी पैक सिंगल चार्ज करने पर लगभग 525 किमी की की रेंज देता है, यानी एक बार चार्ज करने पर आप एक शहर से दूसरे शहर आराम से जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Tata Motors जल्द लॉन्च करेगी अपनी HBX माइक्रो एसयूवी, कंपनी ने जारी किया टीजर
MG Motors साल के अंत तक 2,500 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, हलोल प्लांट में बढ़ेगा प्रोडक्शन