Tesla Cars: टेस्ला ने चीन में बिक्री की जाने वाली अपनी Y मॉडल इलेक्ट्रिक कार पर 14,000 युआन (लगभग 1.5 लाख भारतीय रुपए) की कटौती की घोषणा कर दी, इसके अलावा कंपनी ने अपनी मॉडल Y की लॉन्ग रेंज और परफॉरमेंस वर्जन भी 2,99,900 युआन (लगभग 34 लाख रुपए) और 3,49,900 युआन (लगभग 40 लाख) रुपए की कटौती कर दी है.


टेस्ला का मॉडल Y कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे जरूर मॉडल में से एक है, जोकि टेस्ला की शुरुआती कार मॉडल3 के से मेल खाता है. इसके डिस्काउंट के अलावा भी टेस्ला ने चीन में टेस्ला मॉडल 3 खरीदने वाले ग्राहकों के लिए इंश्योरेंस सब्सिडी की भी घोषणा की है, जोकि 8,000 युआन (लगभग 91,000 रुपए) की है. टेस्ला की गाड़ियों पर दिए जा रहे ये ऑफर 14 अगस्त से लागू होकर 31 सितंबर तक वैलिड रहेंगे.


मस्क कुछ समय पहले ही इस डिस्काउंट की संभावना जता चुके थे, ये जानते हुए कि इससे कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन पर तगड़ा असर पड़ेगा.


टेस्ला अपनी गाड़ियों की कीमत में एडजस्टमेंट वाली स्ट्रेटेजी को यूएस और चीन की मार्केट में पहले भी देखा जाता रहा है, जिसके चलते न केवल गाड़ियों की कीमत में कटौती की जाती है, बल्कि कई तरह के डिस्काउंट और इन्सेन्टिव्स भी ऑफर किये जाते हैं. इस तरह के बदलाव इन्वेंट्री को प्रभावित करने के साथ कॉम्पिटीटिव मुकाबला करने और इकनोमिक लैंडस्केप को संभालने के लिए किये जाते हैं.


चीन में बनी टेस्ला गाड़ियों को लेकर इन टेक्टिस का प्रभाव काफी गौर किया जाने वाला रहा. चीन की पैसेंजर कार एसोशिएशन द्वारा हाल ही में जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, जून 2023 के मुकाबले जुलाई में 31 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली.


चीन में दिसंबर के बाद महीने दर महीने होने वाली ये पहली गिरावट है, जो चीन की ऑटोमोबाइल्स मार्केट में हो रहे बदलाव को दिखने का काम कर रही है.


यह भी पढ़ें :- Bike Comparison: देखिए रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन और बजाज पल्सर 125 का कंपेरिजन, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI