Tesla Officials in India: रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत सरकार के अधिकारीयों के सामने एक फैक्ट्री सेटअप करने का प्रस्ताव पेश किया है. जिसमें कंपनी भारत के साथ-साथ अन्य देशों में बिक्री के लिए कारें बना सके.
कंपनी की तरफ से ये प्रपोजल तब आया है, जब भारत पिछली साल ही टेस्ला के कार इंपोर्ट और टैक्स कम करने वाले प्रस्ताव को ठुकरा चुका है. जोकि लगभग 100 प्रतिशत तक का हो सकता था. भारत चाहता है कि टेस्ला भारत में बिक्री करने वाली गाड़ियों का निर्माण, भारत में ही करे. जबकि टेस्ला चीन में बनी हुई गाड़ियों को भारत में आयत कर पहले भारतीय बाजार को परखना चाहता थी. हालांकि इस बार टेस्ला ने भारतीय अधिकारीयों के साथ हुई इस चर्चा में टैक्स कम करने को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं की. चर्चा केवल नयी फैक्ट्री को लेकर हुई, लेकिन फैक्ट्री में होने वाले इन्वेस्टमेंट और बजट को अभी तय नहीं किया गया.
भारत का मकसद 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देना
भारत विदेशी कंपनियों को अपने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के जरिये भारत में उत्पादन को लेकर लगातार बढ़ावा दे रहा है. जिसमें खासकर वे कंपनियां शामिल हैं, जो अपनी सप्लाई चैन को बढ़ावा देने के लिए चाइना से अलग एक ठिकाना ढूंढ रही हैं.
इस हफ्ते टेस्ला के सीनियर अधिकारी इस हफ्ते भारत की यात्रा पर हैं, ताकि कई मुद्दों पर बात करने के साथ साथ पार्ट्स के लिए मौजूद लोकल सोर्सेज पर भी चर्चा हो सके. टेस्ला के अधिकारी पीएमओ और अन्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.
एलन मस्क ने भारत में लगने वाले टैक्स को बताया था सबसे ज्यादा
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी एक बार फिर भारत में अपनी गाड़ियों की बिक्री करने को लेकर उत्सुक है. जिसे पिछली साल टैक्स में कटौती को लेकर बात न बनने पर स्थगित कर दिया गया था. कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने भारत में लगने वाले टैक्स दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सबसे अधिक बताया था.
टेस्ला ने लोकल टीम को हायर किया था. जिसे शोरूम के लिए काम तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी थी. हलांकि इसे भी पिछले साल छोड़ दिया गया. कंपनी के अधिकारियों की ये यात्रा भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की जून में होने वाली अमेरिका की यात्रा से ठीक पहले की गयी है.
यह भी पढ़ें- Discounts on Renault Cars: रेनॉ अपनी इन गाड़ियों पर दे रही है तगड़ा डिस्काउंट, मौका अच्छा है
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI